Advertisement

जब स्कूली बच्चे की तरह हाफ पैंट पहनकर संसद पहुंचे शिवाप्रसाद

विरोध के अलग-अलग तरीकों से सुर्खियों में आए पार्टी के सांसद एन शिवाप्रसाद सोमवार को स्कूली छात्र बनकर संसद भवन पहुंचे. शिवाप्रसाद हाफ पैंट में परिसर में घूमते दिखे और उन्होंने हाथों में पेंसिल, स्केल और बस्ता ले रखा था.

संसद परिसर में शिवाप्रसाद संसद परिसर में शिवाप्रसाद
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

आंध्र प्रदेश के सांसद अपने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर लगातार संसद के बाहर और भीतर प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को टीडीपी ने सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया था लेकिन सदन ऑर्डर में न होने की वजह से इसे रखा नहीं जा सका.

संसद के बाहर में टीडीपी सांसदों ने नारेबाजी कर अपना विरोध दर्जा कराया. विरोध के अलग-अलग तरीकों से सुर्खियों में आए पार्टी के सांसद एन शिवाप्रसाद मंगलवार को स्कूली छात्र बनकर संसद भवन पहुंचे. शिवाप्रसाद हाफ पैंट में परिसर में घूमते दिखे और उन्होंने हाथों में पेंसिल, स्केल और बस्ता ले रखा था.

Advertisement

मौजूदा बजट सत्र में शिवाप्रसाद ने विरोध के अलग-अलग तरीकों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोमवार को वह एक महिला के वेश में साड़ी पहनकर संसद पहुंचे थे. तेलुगु महिला के रूप में आए शिवाप्रसाद ने सरकार से आंध्र के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. इससे पहले वह मुछआरे के वेश में संसद पहुंचे थे और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने जाल से पकड़ने की बात कही थी.

चित्तुर से टीडीपी सांसद शिवाप्रसाद नए-नए तरीकों से सदन के बाहर अपना विरोध जता चुके हैं. कभी वो कृष्ण के अवतार में नजर आते हैं तो कभी बाबा साहेब अंबेडकर की वेशभूषा में संसद पहुंचते हैं. संसद परिसर में शिवा सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और रोज अपने नए-नए अवतार से ध्याज खींचते हैं.

Advertisement

क्यों नाराज है टीडीपी

बजट पेश होने के बाद से ही टीडीपी ने केंद्र सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपना रखा है. टीडीपी ने केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है. पार्टी आंध्र के लिए विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज देने की मांग पर अड़ी है. इसी क्रम में पहले कैबिनेट से टीडीपी के दो सांसदों ने इस्तीफा दे दिया और फिर सरकार से अपना समर्थन भी वापस ले लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement