Advertisement

BJP सरकार जकरबर्ग को समन कर सकती है तो नीरव और माल्या को क्यों नहीं किया?: तेजस्वी

आरजेडी नेता के अनुसार अगर केंद्र सरकार के पास इतनी ही शक्ति है तो वह बताए कि अबतक उन्होंने घोटालों के आरोपी नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी को समन क्यों नहीं कि‍या. तेजस्वी ने बयान दिया कि बीजेपी की पॉपुलैरिटी में गिरावट आ रही है तो वह फेसबुक के मालिक को समन करने का चैलेंज कर रही है.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

अमेरिका में फेसबुक डेटा लीक की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को आगाह किया है कि यदि उसने देश की चुनाव प्रक्रिया को किसी भी तरीके से प्रभावित करने का प्रयास किया तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को समन करने की बात भी कही. इसी पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर वार किया है.

Advertisement

आरजेडी नेता के अनुसार अगर केंद्र सरकार के पास इतनी ही शक्ति है तो वह बताए कि अब तक उन्होंने घोटालों के आरोपी नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी को समन क्यों नहीं कि‍या. तेजस्वी ने बयान दिया कि बीजेपी की पॉपुलैरिटी में गिरावट आ रही है तो वह फेसबुक के मालिक को समन करने का चैलेंज कर रही है.

जेडीयू पर भी निशाना

वहीं ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि ये कंपनी भारत में कई राजनीति दलों के लिए काम करती रही है. जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे इस कंपनी की भारतीय पार्टनर कंपनी के बड़े अधिकारी हैं. केसी त्यागी के बेटे का नाम इस मामले में सामने आने के बाद तेजस्वी ने जेडीयू और केसी त्यागी पर भी हमला बोला. तेजस्वी के अनुसार इस मामले में जिस आरोपी कंपनी का नाम सामने आ रहा है, उसकी क्लाइंट लिस्ट में बीजेपी भी थी. जेडीयू के जनरल सेक्रेटरी के बेटे उस कंपनी को चला रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि ऐसे जेडीयू नेता के बेटे के शामिल होने के बाद भी पार्टी कह रही है कि उन्हें कुछ नहीं पता.

Advertisement

केसी त्यागी ने दी सफाई

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को केसी त्यागी को मिलने के लिए बुलाया था. केसी त्यागी ने कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे सजा जरूर मि‍ले, साथ ही उन्होंने जांच की भी मांग की. केसी त्यागी ने कहा कि वे इस मामले में आईटी मंत्री से जांच कराने की मांग करते हैं. केसी त्यागी ने यह जरूर स्वीकार किया कि उनके बेटे ने पिछले अमेरि‍की राष्ट्रपति चुनाव में एलेक्जेंडर के साथ मिलकर काम किया था. हालांकि वे इसे गलत मानते हैं, लेकिन उनके बेटे ने सिर्फ एक प्रोफेशनल के तौर पर काम किया था और वहां मौजूद भारतीय लोगों का मूड जाना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement