Advertisement

वायुसेना का एयरक्राफ्ट क्रैश, जख्मी हुईं महिला पायलट

तेलंगाना के सिद्दीपेट में शुक्रवार को वायुसेना का किरण ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना के हाकिमपेट स्टेशन से उड़ान भरने के बाद यह एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ. गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

दुर्घटनाग्रस्त हुआ वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट
राम कृष्ण
  • हैदराबाद,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

तेलंगाना के सिद्दीपेट में शुक्रवार को वायुसेना का किरण ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना के हाकिमपेट स्टेशन से उड़ान भरने के बाद यह एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ. गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

एयरक्राफ्ट को महिला पायलट रिऋि रायना उड़ा रही थीं. वो इस हादसे में बाल-बाल बच गईं. हालांकि उनको मामूली चोट आई है. उन्होंने सूझबूझ से काम लिया और समय रहते एयरक्राफ्ट से बाहर निकल गईं. बताया जा रहा था कि किरण ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने जैसे ही हकिमपेट से उड़ान भरी, वैसे ही तकनीकी दिक्कत आ गई. इसके बाद एयरक्राफ्ट की आपात लैंडिंग कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Advertisement

किरण एयरक्राफ्ट को महिला पायलट रिऋि रायना उड़ा रही थीं. वो भारत की पहली छह फाइटर पायलट में शामिल हैं. हादसे के फौरन बाद वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल को रवाना हुए. पुलिस कमिश्नर वी शिव कुमार ने बताया कि एयरक्राफ्ट में रिऋि रायना अकेले ही थीं. उनके पैर में मामूली चोट आई है. उनको सिद्दीपेट के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है और फिर इलाज के लिए हाकिमपेट को भेज दिया गया है.

वायुसेना सूत्रों ने बताया कि प्रशिक्षु पायलट विमान से सुरक्षित निकल गई. उन्होंने बताया कि यह विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था. वह करीब 50 किलोमीटर दूर ही गया था कि यह हादसा हो गया. सूत्रों के मुताबिक वायुसेना ने मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की है.

यह पहला मौका नहीं, जब वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ है. इससे पहले 28 सितंबर को भी वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया था. यह हादसा तेलंगाना के कीसारा में हुआ था. इसमें भी पायलट बाल-बाल बच गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement