
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती है. तेलंगाना के खम्मम में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. यह मामला 4 साल पुराना है.
एक महिला ने आरोप लगाया था कि रेणुका चौधरी ने 2014 के चुनाव में उसके पति को टिकट देने के बदले पैसे लिए थे, लेकिन टिकट नहीं दी थी. इसके बाद महिला ने इसकी धोखाधड़ी की शिकायत की थी.
इससे पहले भी कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. अब रेणुका चौधरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.