Advertisement

असम: आतंकवादी हमले के बाद तनाव

पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले में युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के पांच से छह आतंकवादियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में सात लोग घायल हो गए.

हमले के बाद सुरक्षा कड़ी हमले के बाद सुरक्षा कड़ी
संदीप कुमार सिंह/IANS
  • गुवाहाटी,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले में युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के पांच से छह आतंकवादियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में सात लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि यह हमला शुक्रवार रात को बामुनगांव में हुआ. मृतकों की पहचान किशोरी शाह (65) और उसके बेटे राजेश शाह (35) के रूप में हुई है.

Advertisement

फिलोबारी क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग 'हिदी भाषी' समुदाय पर हो रहे हमले के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और निर्दोष नागरिकों की रक्षा के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'असम में हिंदी भाषी समुदाय पर वर्ष साल 2000 से हमले हो रहे हैं. हालांकि, अभी तक राज्य सरकार ने तिनसुकिया और अन्य जिलों में निर्दोष लोगों को बचाने के लिए कुछ नहीं किया.'

स्थानीय लोगों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फिलोबारी का दौरा करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.

उन्होंने यह भी शिकायत की कि पुलिस क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा संभावित हमले को लेकर सचेत थी, लेकिन उन्होंने पर्याप्त सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं की.

तिनसुकिया अधीक्षक मुग्धाज्योति देव महंत ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ हमले किए गए हैं और इन जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement