Advertisement

मणिपुर में असम रेजिमेंट के कैंप पर हमला, मारा गया एक उग्रवादी

मणि‍पुर में 4 असम रेजिमेंट पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला चंदेल जिले के साजिक में हुआ. हमले में एक आतंकी को मार गिराया गया है. वहीं, दो जवानों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रणविजय सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

मणि‍पुर में 4 असम रेजिमेंट के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला चंदेल जिले के साजिक में हुआ. हमले में एक आतंकी को मार गिराया गया है. वहीं, दो जवानों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.

13 नवंबर को भी हुआ था हमला

इससे पहले 13 नवंबर को भी इम्‍प्रोवाइज्‍ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्‍फोट में 18 असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 6 जवान घायल हुए थे. उस वक्त सड़क किनारे रखे आईईडी में रिमोट से विस्फोट किया गया था. इस विस्‍फोट में राइफलमैन इंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राइफलमैन सोहनलाल ने घायल होने के कुछ घंटों के बाद दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement