Advertisement

मां करती है झाड़ू-पोछा, बेटा संदीप बन गया आतंकी

संदीप के परिवार की आर्थिक हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसकी मां और भाभी घर-घर जाकर झाड़ू पोछा करती हैं. इसके अलावा दूसरे छोटे-मोटे काम कर जिंदगी गुजारती हैं.

संदीप शर्मा संदीप शर्मा
आशुतोष मिश्रा
  • मुजफ्फरनगर, यूपी ,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को लश्कर-ए तैयबा के आतंकी संदीप शर्मा उर्फ आदिल को गिरफ्तार कर लिया. संदीप उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. सोमवार को आजतक की टीम संदीप के घर पहुंची.

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संदीप का परिवार एक छोटे से किराए के कमरे में रहता है. संदीप के पिता का 7 साल पहले देहांत हो गया था. परिवार में अब संदीप का एक बड़ा भाई, भाभी और मां हैं. संदीप के परिवार की माली हालत काफी खराब है. संदीप का बड़ा भाई बतौर ड्राइवर नौकरी करता है.

Advertisement

झाड़ू-पोछा करती है संदीप की मां

संदीप के परिवार की आर्थिक हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसकी मां और भाभी घर-घर जाकर झाड़ू पोछा करती हैं. इसके अलावा दूसरे छोटे-मोटे काम कर जिंदगी गुजारती हैं.

संदीप के बड़े भाई के दोस्त कहते हैं कि संदीप एक बार घर छोड़ने के बाद कभी वापस नहीं आया. बताया गया कि संदीप ने कभी अपने परिवार की सुध नहीं ली. संदीप के परिवार को जानने वाले एक और शख्स ने बताया कि संदीप की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उन्हें यकीन नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि संदीप ऐसे किसी काम में लिप्त है, इस बात का उन्हें अंदाजा भी नहीं था.

लोगों ने बताया कि संदीप को उन्होंने 8-9 साल पहले देखा था. संदीप ने परिवार को बताया था कि वो जम्मू में वेल्डिंग का काम करता है. संदीप के परिवार ने बताया कि उन्होंने संदीप से नाता तोड़ दिया है.

Advertisement

बता दें कि संदीप ने आतंकियों के साथ मिलकर कई वारदात को अंजाम दिया. वह 16 जून को एसएचओ फिरोज डार की हत्या में भी शामिल था. पहली बार कोई गैर-कश्मीर युवक लश्कर में शामिल हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement