Advertisement

नाराज चंद्रबाबू नायडू ने कहा, PM के रूप में मोदी को 'ओछी' बातें नहीं करनी चाहिए

नायडू ने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर राज्य और इसके पांच करोड़ लोगों को धोखा दिया है और मोदी अपने वादे को निभाने में असफल साबित हुए हैं.

एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो) एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तुलना 'भ्रष्ट राजनीतिज्ञ' से की और टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने के दौरान 'ओछी' बातें कीं, जिससे वह दुखी हैं. नायडू ने यहां कहा, "इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में आपको उस तरह से बातें नहीं करनी चाहिए थी. एक प्रधानमंत्री के रूप में आपको ओछी बातें नहीं करनी चाहिए."

Advertisement

वह बीजेपी नीत एनडीए सरकार द्वारा लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव जीतने के एक दिन बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. यह प्रस्ताव नायडू की तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा लाया गया था. टीडीपी कुछ महीने पहले तक एनडीए का हिस्सा थी, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग पर पार्टी ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया. 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन कर तेलंगाना बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव: 328 सांसदों ने दिया था भरोसा, पर आखिरी पलों में ये 3 सांसद मोदी को दे गए दगा

ऐसा माना जा रहा है कि विभाजन से आंध्र को बड़ा नुकसान हुआ, क्योंकि इसकी राजधानी और आईटी सिटी हैदराबाद तेलंगाना के हिस्से में चली गई. नायडू ने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर राज्य और इसके पांच करोड़ लोगों को धोखा दिया है और मोदी अपने वादे को निभाने में असफल साबित हुए हैं.

Advertisement
उन्होंने कहा, "15 वर्षों बाद, पहली बार विपक्षी पार्टियों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. हम जानते हैं कि उनके पास बहुमत है, लेकिन प्रस्ताव बहुमत बनाम नैतिकता के मुद्दे पर था."

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मोदी द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की वास्तविक मांग को टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के बीच आंतरिक लड़ाई करार देने पर 'बहुत दुखी' हैं.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक उन्होंने कहा, "वह कैसे मेरी तुलना भ्रष्ट राजनेताओं से कर सकते हैं. वाईएसआर कांग्रेस एक भ्रष्ट पार्टी है." नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग भाजपा से बहुत गुस्सा हैं, क्योंकि उनकी भावनाओं को हल्के में लिया गया. उन्होंने कहा, "आंध्र के लोग पूरी तरह व्यथित हैं. लोग उनके साथ हुए अन्याय के लिए गुस्से में हैं."

नायडू ने कहा, "पंजाब में क्या हुआ? असम में क्या हुआ? जम्मू एवं कश्मीर में क्या हुआ? यह केवल एक भाव है. हमने ठीक से इसका सामना नहीं किया."

उन्होंने कहा, "आप हमारे लोगों के साथ अन्याय नहीं कर सकते, लेकिन मैंने अपने लोगों को विश्वास दिलाया है. मैंने उनसे कहा है कि अगर आप तबाही के रास्ते पर, प्रदर्शन के रास्ते पर जाते हो तो हम कहीं भी नहीं ठहरेंगे."

नायडू ने कहा, "हम मेहनत करेंगे. हम धन का सृजन करेंगे, लेकिन हम अपनी वास्तविक मांगों के लिए लड़ेंगे. सभी समस्या के लिए, एक राजनीतिक स्थिति होती है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement