Advertisement

ब्रसेल्स, वाशिंगटन और UAE के लिए मंगलवार को रवाना होंगे पीएम मोदी

ब्रसेल्स में पीएम मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे. यह लंबे समय से प्रस्तावित है. वह बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे. इस बैठक में आतंकवाद से निपटने के उपाय बातचीत का अहम हिस्सा रहने वाला है.

मंगलवार को तीन देशों के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी मंगलवार को तीन देशों के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के आधिकारिक दौरे पर मंगलवार को ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे. अपने तीन देशों के दौरे में वह वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वह सउदी अरब का भी दौरा करेंगे.

भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में होंगे शामिल
ब्रसेल्स में मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे. यह लंबे समय से प्रस्तावित है. वह बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे. इस बैठक में आतंकवाद से निपटने के उपाय बातचीत का अहम हिस्सा रहने वाला है. भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक का मकसद दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाना है. माना जा रहा है कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उपायों पर भी विमर्श करेंगे.

Advertisement

जानिए, ब्रसेल्स से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

मोदी के ब्रसेल्स दौरे को नहीं मिली थी मंजूरी
आखिरी शिखर बैठक साल 2012 में हुई थी. भारत और यूरोपीय संघ के संबंधों में तब थोड़ा तनाव आ गया था, जब 28 देशों के इस समूह ने पिछले साल अप्रैल में मोदी के फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे के समय उनके ब्रसेल्स के संक्षिप्त दौरे से संबंधित नई दिल्ली के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ का मुख्यालय है.

ब्रसेल्स हमला पर होगी खास बातचीत
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (यूरोप) नंदिनी सिंघला ने कहा कि ब्रसेल्स में हमला इस बातचीत का महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाला है. वास्तव में यह बातचीत का शुरुआती बिंदु रहने वाला है.

ब्रसेल्स में हीरा कारोबारियों से मिलेंगे पीएम
ब्रसेल्स में मोदी हीरा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल सहित शीर्ष कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. वहां वह भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. वह भारत मूल के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल और सांसदों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. बेल्जियम का एंटवर्प शहर हीरा व्यापार का सबसे बड़ा वैश्विक केंद्र है. इस शहर में भारतीय व्यापारियों की संख्या अच्छी खासी है.

Advertisement

पढ़िएः ब्रसेल्स में आतंक के वो 79 मिनट

परमाणु सुरक्षा पर प्रगति रिपोर्ट सौंपेगा भारत
मोदी 31 मार्च को चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन (एनएसएस) में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स से वाशिंगटन रवाना होंगे. इस सम्मेलन में वह एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा के संदर्भ में कुछ अहम घोषणाएं करेंगे और प्रस्ताव रखेंगे. भारत इस सम्मेलन में परमाणु सुरक्षा पर राष्ट्रीय प्रगति रिपोर्ट सौंपेगा.

बैठक से अलग समकक्षों से मिलना आम चलन
अमेरिका में मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ यह कहा कि अंतरराष्ट्रीय बैठकों से अलग नेताओं का अपने समक्षकों से मिलना सामान्य चलन है.

अमेरिका के बाद सउदी अरब जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे के बाद दो अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर सउदी अरब की राजधानी रियाद जाएंगे. वह सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के आमंत्रण पर वहां पहुंच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement