Advertisement

दिल्ली: घरों और दुकानों में करता था चोरी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

दिल्ली के पश्चिमी जिले के हरी नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो सुबह होते ही पार्क में जाकर के बैठ जाता था. जब दिन में आसपास की कॉलोनियों में सन्नाटा हो जाता तो वह मौका देखकर घर और दुकान में घुसकर वहां से चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

दिल्ली के पश्चिमी जिले के हरी नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो सुबह होते ही पार्क में जाकर के बैठ जाता था. जब दिन में आसपास की कॉलोनियों में सन्नाटा हो जाता तो वह मौका देखकर घर और दुकान में घुसकर वहां से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया, ''गिरफ्तार किए गए चोर का नाम अरविंद है. वह डाबरी इलाके का रहने वाला है. उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जो उसने हरी नगर थाना इलाके से चुराए हैं''.

Advertisement

पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि यह पहले भी जनकपुरी इलाके में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. हरी नगर इलाके में चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एसएचओ विजेंदर सिंह की टीम ने पार्कों में तलाशी अभियान शुरू किया था. उसी चेकिंग के दौरान उन्होंने अरविंद को शक के आधार पर पकड़ा. जब पूछताछ हुई तो इसके पुराने मामलों के बारे में पता चला और उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए.

पुलिस की गिरफ्त में चोर.

गौरतलब है कि दिल्ली में चोरी-डकैती की वारदात आम हो गई है. चोरों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि उन्होंने भगवान तक को नहीं छोड़ा. हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में के एक मंदिर से चोरों ने भगवान की तीन मूर्तियां चुरा लीं. पुजारी ने शनिवार सुबह जब मंदिर खोला तो वह हक्का-बक्का रह गया. मंदिर से तीन मूर्तियां गायब थीं. जब उसकी नजर दान पेटी पर गई तो उसका भी ताला टूटा हुआ था, जिसमें से 40 हजार रुपये गायब थे. ये सभी मूर्तियां पीतल की थीं. इसके बाद पुजारी ने दयालपुर थाने में मामले की सूचना दी. मंदिर में सीसीटीवी भी लगा था, जिसमें सारी वारदात कैद हो गई. पुलिस जांच में जुट गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement