Advertisement

'जो लोग 'बीजेपी वैक्सीन' लेते हैं, उन्हें CBI, ED का डर नहीं,' कोलकाता में बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अगर आज देश की आर्थिक व्यवस्था पीछे जा रही है तो उसकी जिम्मेदार भारत सरकार है. पूरे देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से पहले किसी तरह गठबंधन बन जाएगा. बीजेपी के पास पीएम के अलावा कोई चेहरा नहीं है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं. (फाइल फोटो- PTI) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं. (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे और कोलकाता में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अखिलेश ने सभा के जरिए सीधे बीजेपी पर हमला बोला और कांग्रेस से दूरी बनाए रखने का संकेत भी दे दिया. अखिलेश ने कहा कि याद रखना चाहिए जिस किसी ने भी ED, CBI और इनकम टैक्स का ज्यादा इस्तेमाल किया है, उसका सफाया दिल्ली से हुआ है और यह जो अलग परंपरा बन रही है, अगर आपकी पार्टी में कोई आ जाए, उसके लिए ED और CBI कुछ भी नहीं है. विपक्षियों के लिए ED और CBI है.

Advertisement

इससे पहले अखिलेश ने कहा कि नेताजी (स्व. मुलायम सिंह यादव) कोलकाता को पसंद करते थे. इसलिए हमने यहां बहुत कार्यक्रम किए हैं. बंगाल जो आज सोचता है, वो दुनिया कल सोचती है. बंगाल ने हर क्षेत्र में आइकॉन दिए हैं और रास्ता दिखाया है. चैतन्य महाप्रभु, रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस समेत कई आइकॉन ने यहां जन्म लिया है. आज भारत सरकार ऐसे निर्णय ले रही है कि वह सब कुछ बेच देगी. दिल्ली में बैठे लोग ऐसे कानून ला रहे हैं कि हमारा देश एक बार फिर गुलाम हो जाएगा.

पश्चिम बंगाल से 2024 की तैयारियों पर होगा मंथन

अखिलेश ने यह भी कहा कि बंगाल के लोगों ने हमेशा संदेश दिया है. यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. 2024 में भाजपा का किस तरह से सफाया हो, इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकर एक दूसरे को सुझाव देंगे. पार्टी किस रास्ते चले दिशा तय करेंगे. उन्होंने आगे कहा- मैं दीदी (ममता बनर्जी) से मिलने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है जिस तरह से दीदी ने भाजपा से मुकाबला किया था, आने वाले चुनाव में भी भाजपा का सफाया होगा.

Advertisement

'संविधान बचाने के लिए सब कुर्बान कर सकते हैं'

सपा अध्यक्ष ने कहा- बंगाल के लोगों ने बीजेपी को हराया है, इसके लिए मैं बधाई देता हूं. संविधान बचाने के लिए हम सब कुछ कुर्बान कर सकते हैं. जब यूपी में हमारी सरकार बनेगी तब हम फिर आएंगे. लड़ाई लंबी है. लोकसभा स्थगित की जाती है. बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस नेता ने हमारे देश के खिलाफ विदेश में कुछ कहा है. बीजेपी याद रखे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अंबेडकर को अपमानित कर रहे हैं और बीजेपी को यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा कही गई पंक्तियों को सुनना चाहिए. 

'दो नंबरी का मतलब फ्रॉड होता है'

अखिलेश ने कहा- नवरात्रि शुरू होने वाली है, तब हम बंगाल आए हैं. मां हमारी रक्षा करेंगी. देखिए हमारा देश कहां खड़ा है. बीजेपी को इस बात का गर्व था कि एक बिजनेसमैन नंबर 2 बन गया और अब वो रैंकिंग में नीचे आ गया है. वो नंबर 2 नहीं है. हिंदी में 2 नंबरी का मतलब धोखाधड़ी है. उन्होंने कहा- यहां तो कम लोग जेल में हैं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बहुत सारे विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में हैं. भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई भेज देती है.

Advertisement

'बीजेपी वैक्सीन लेने वालों को कोई फर्क नहीं'

अखिलेश ने आगे कहा- बीजेपी ने एक नई वैक्सीन तैयार कर ली है. जो लोग 'बीजेपी वैक्सीन' लेते हैं उन्हें सीबीआई, ईडी या आईटी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन लड़ाई लंबी है. हम समर्थन चाहते हैं. हम अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. हम हर जगह धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए काम करेंगे. हम हर राज्य में संविधान बचाने के लिए मतदान करेंगे. अगर बीजेपी यूपी में हार जाती तो वो केंद्र की सत्ता में नहीं आती. अगर हम यूपी में बीजेपी को हरा सकते हैं तो हम उन्हें केंद्र में भी हरा सकते हैं.

'कांग्रेस से दूरी बनाए हैं अखिलेश'

अखिलेश यादव ने इशारों में साफ किया कि हम कांग्रेस के साथ नहीं हैं. अखिलेश ने कहा कि अभी हमारा रुख कांग्रेस और भाजपा दोनों से दूरी है. उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि आपने गंगा नदी को साफ करने के लिए क्या किया है. आपने वोट लिया लेकिन उसे साफ नहीं किया और जब दावा पूरा नहीं कर पाते तो धर्म की शपथ लेते हैं. यूपी के मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के बयान का हिंदी में अनुवाद किया और समाजवाद को अपमानित किया. 

'हमारे राज्य में भी एक पीएम चेहरा'

Advertisement

अखिलेश ने कहा- मुझे उम्मीद है कि चुनाव से पहले किसी तरह गठबंधन बन जाएगा. बीजेपी के पास पीएम के अलावा कोई चेहरा नहीं है लेकिन हमारे राज्य में एक व्यक्ति भी पीएम बनना चाहता है. हम दीदी के साथ हैं. हम बीजेपी को हराने के लिए दीदी के साथ हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement