Advertisement

CBI की लड़ाई से दिल्ली पुलिस में 'आलोक वर्मा खेमे' का बढ़ा 'ब्लड प्रेशर'

दिल्ली पुलिस में कई पदों पर बैठे सीबीआई डायरेक्टर के  'लोग' अब डरे हुए हैं. सूत्र कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस का वो हिस्सा जो आलोक वर्मा के खेमे का माना जाता है, वो बेहद डरा हुआ है कि कहीं लड़ाई की आंच उन तक ना पहुंच जाए.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak) प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak)
राम किंकर सिंह/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

एक वक्त था जब आलोक वर्मा, केंद्र सरकार से अच्छे रिश्तों की वजह से ही अमूल्य पटनायक को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाने में कामयाब हुए थे. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि अमूल्य पटनायक के कमिश्नर बनने की रेस में रनर अप धर्मेंद्र कुमार और दीपक मिश्रा थे लेकिन आलोक वर्मा की केंद्र में अच्छी पैठ की वजह से ही सब कुछ मुमकिन हो पाया था.

Advertisement

वक्त बदला तो हालात भी बदले. आज के वक्त में  दिल्ली पुलिस में कई पदों पर बैठे उनके 'लोग' अब डरे हुए हैं. सूत्र कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस का वो हिस्सा जो आलोक वर्मा के खेमे का माना जाता है, वो बेहद डरा हुआ है कि कहीं लड़ाई की आंच उन तक ना पहुंच जाए.

वर्मा का दायां हाथ 'एक एसीपी'

दिल्ली पुलिस में चर्चा है कि आलोक वर्मा का एक करीबी एसीपी जो उस दौर का सबसे ताकतवर  शख्स माना जाता है और वर्मा के कार्यकाल में उसी के पास ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसी जिम्मेदारी थी, वो सीबीआई में लड़ाई के बाद से ही सहमा हुआ है. महकमे के अंदर दबी जुबान में चर्चा है कि सीबीआई में चल रही लड़ाई में दिल्ली पुलिस के कुछ लोगों के जरिए 'जासूसी' करवाई जा सकती है. हालांकि ये जांच का विषय है.

Advertisement

वर्मा का विरोधी खेमा एक्टिव

वर्मा ने पुलिस कमिश्नर बनते ही अपने खेमे को दूर फेंक दिया था. अब  वो खुद मुश्किल में हैं तो उनकी विरोधी लॉबी सक्रिय हो चुकी है.  सूत्रों का कहना है कि मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने अपने अधिकारियों को सीबीआई में चल रही लड़ाई से दूर रहने को कह दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement