Advertisement

ज्यादा नशे के लिए केक में डालने वाला एसेंस पी गए, मैसूर जेल में 3 कैदियों की मौत

मैसूर जेल में तीन कैदियों की केक बनाने वाले फूड एसेंस पीने से मौत हो गई. नए साल पर केक बनाने के लिए एसेंस लाया गया था. बेकरी विभाग में काम करने वाले इन तीन लोगों ने शायद इसे नशा करने के लिए पी लिया.

जेल में तीन कैदियों की केक एसेंस पीने से मौत (प्रतीकात्मक फोटो) जेल में तीन कैदियों की केक एसेंस पीने से मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • मैसूर,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

कर्नाटक की मैसूर जेल में तीन कैदियों की केक बनाने वाले फूड एसेंस पीने से मौत हो गई, इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी. एसेंस पीने की वजह से जेल में सतागहल्ली के रहने वाले मदेश की मंगलवार रात मौत हो गई तो वहीं चामराजनगर के निवासी नागराज और रमेश की बुधवार को मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, तीनों ने 28 दिसंबर को एसेंस का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. बिगड़ती हालत को देख उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि नए साल के मौके पर केक बनाने के लिए एसेंस लाया गया था. बेकरी विभाग में काम करने वाले इन तीन लोगों ने शायद इसे नशा समझ के लिए पी लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: एमपी ATS की हिरासत से भाग रहा युवक होटल की तीसरी मंजिल से गिरा, गुरुग्राम में हुई मौत

बताया जा रहा है कि एसेंस पीने के बाद तीनों के पेट में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद जेल के हॉस्पिटल में ही उन्हें एडमिट कराया गया, जब यहां इनके हालत में कोई सुधार नहीं हुआ फिर तीनों को केआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement