Advertisement

आंधी-तूफान और बारिश से देशभर में हीटवेव हुआ छूमंतर

देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से के तमाम इलाकों में मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है. मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 24 घंटों तक उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ पूर्वी भारत में गरज के साथ आंधी पानी की पूरी संभावना है.

मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है
केशव कुमार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से के तमाम इलाकों में मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर गरज के साथ तेज हवाओं के बीच बारिश दर्ज की गई.

देश के विभिन्न हिस्सों में हुई जमकर बारिश
इस दौरान हुई बारिश की बात करें तो कोलकाता में 6 सेमी, पटियाला में 5 सेमी, जलपाईगुड़ी और शिलांग में 4-4 सेमी, अंबाला, पूर्णिया, कालिंपोंग में 3-3 सेमी, कुपवाड़ा, गुलमर्ग, कटरा, शिमला, हिसार, फुरसतगंज और दरभंगा में 2-2 सेमी की बारिश रिकॉर्ड की गई.

Advertisement

अगले 24 घंटों तक आंधी-पानी की संभावना
मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 24 घंटों तक उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ पूर्वी भारत में गरज के साथ आंधी पानी की पूरी संभावना है. हिमालय की बात करें तो यहां पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.

पहाड़ों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी
पहाड़ों पर हुई बारिश और बर्फबारी के साथ मैदानों में हुई तेज हवाओं के साथ बारिश ने ज्यादातर इलाकों में तापमान नीचे गिरा दिया. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पारा सामान्य के मुकाबले 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया.

उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में गिरावट जारी
पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और पश्चिम बंगाल तापमान सामान्य के मुकाबले 1.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए गए. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पूरे हफ्ते उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

Advertisement

पूर्वोत्तर इलाकों में जोरदार बारिश का सिलसिला
इसकी वजह ये है कि हिमालय के तमाम इलाकों में अगले पूरे हफ्ते नम हवाओं की आवाजाही बनी रहेगी जिससे कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी. पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. सिक्किम और दार्जिलिंग में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.

पश्चिम हिमालय में जारी रहेगा बारिश का दौर
इसी के साथ पश्चिम हिमालय में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रहेगा. मानसून की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में प्री-मॉनसून की बारिश जोर पकड़ेगी.

एक सप्ताह से पहले होगी तटीय इलाकों में बारिश
ऐसा अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों में केरल, कर्नाटक, गोवा और कोंकण के तटीय इलाकों में झमाझम बारिश सिलसिला शुरू हो जाएगा. कुल मिलाकर उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत में बादलों की आवाजाही जोर पकड़ चुकी है और देश के ज्यादातर हिस्सों से हीटवेव छूमंतर हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement