Advertisement

JDS ने बोला हमला तो कांग्रेस ने सिद्धारमैया को बताया हाथी, कहा- कुत्ते भौंकते हैं

एसटी सोमशेखर ने सिद्धारमैया का बचाव करते हुए कहा,  वह हाथी हैं. कुत्ते हाथी को देखकर भौंकते हैं. अगर 100 लोग सिद्धारमैया की तारीफ करते हैं तो यह उनके दिमाग में नहीं घुसता. अगर 100 लोग उनकी आलोचना करते हैं तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता. वह हाथी हैं. वह नेता हैं.

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया। कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया।
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के बीच तनातनी और बढ़ गई है. दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से पिछले कुछ महीनों में जुबानी जंग जारी है. सोमवार को कर्नाटक जेडीएस के अध्यक्ष विश्वनाथ ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, सिद्धारमैया 5 साल सीएम रहे और इसकी शेखी बघारते हैं. अगर ऐसा था तो उनकी सीटें 125 से घटकर 79 पर क्यों आ गईं. अगर उन्होंने अच्छी सरकार चलाई तो 130 से घटकर 79 पर क्यों आ गए.

Advertisement

विश्वनाथ के इस बयान पर कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर ने सिद्धारमैया का बचाव करते हुए कहा, ''वह हाथी हैं. कुत्ते हाथी को देखकर भौंकते हैं. अगर 100 लोग सिद्धारमैया की तारीफ करते हैं तो यह उनके दिमाग में नहीं घुसता. अगर 100 लोग उनकी आलोचना करते हैं तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता. वह हाथी हैं. वह नेता हैं''.

वहीं कर्नाटक की उडुपी सीट से भाजपा सांसद शोभा करांदलाजे ने विश्वनाथ का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ''जो भी विश्वनाथ ने बोला, वह सही है. सिद्धारमैया नाकाम मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कोई काम नहीं किया. वह सत्ता में आने के लिए समाज और धर्म का विभाजन करना चाहते हैं.'' शोभा ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, खड़गे कुंठित हैं. वह कलबुर्गी लोकसभा सीट नहीं जीत जाएगा. डॉ जाधव उन्हें शिकस्त देंगे. कांग्रेस उपचुनाव भी नहीं जीत रही है.

Advertisement

इससे पहले जेडीएस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा था कि विश्वनाथ के बयानों से जलन की बू आती है. इस बारे में मैं कॉर्डिनेशन कमिटी में ही बात कहूंगा. पूर्व सीएम ने कहा, पहले जीटी देवगौड़ा ने कहा, अब विश्वनाथ ने. पता नहीं आगे कौन कहेगा. बेहतर होगा कि जेडीएस अपने नेताओं के बयानों पर संज्ञान ले.

कर्नाटक की 224 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 104, कांग्रेस के 77, जेडीएस के 37, बसपा का एक, एक निर्दलीय, केपीजेपी का एक विधायक और एक स्पीकर है. 19 मई को कुंडगोल विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि गठबंधन (जेडीएस और कांग्रेस) के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं. कांग्रेस और जेडीएस के बीच रार की एक वजह यह भी है कि लोकसभा में दोनों पार्टियों का वोट एक-दूसरे को ट्रांसफर नहीं हुआ. जेडीएस विधायक सुरेश गौड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों ने मांड्या में भाजपा को वोट दिया है. गौड़ा ने पूछा कि कांग्रेस वाले किसे पीएम बनाना चाहते हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement