Advertisement

TIK TOK ऐप पर लगेगा बैन? तमिलनाडु सरकार ने उठाई मांग

टिक- टॉक से कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएं पैदा हो रही है. लोग इस ऐप के लिए खुद की जान को खतरे में डाल रहे हैं. अब तक कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों की मौत हुई है. बहुत से लोग अश्लील गतिविधि चला रहे हैं. इसलिए तमिलनाडु सरकार ऐप को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से बात करेगी. 

टिक-टॉक ऐप को बैन करने पर विचार कर रही है तमिलनाडु सरकार. टिक-टॉक ऐप को बैन करने पर विचार कर रही है तमिलनाडु सरकार.
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

टिक टॉक ऐप के कारण आए दिन हो रहे हादसे और बढ़ते अश्लील वीडियो के खिलाफ अब तमिलनाडु सरकार इसे बैन करवाने केंद्र सरकार से बात करेगी. इस बारे में तमिलनाडु राज्य के सूचना और प्रसारण मंत्री एम. मणिकंदन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार टिक टॉक ऐप को बैन करने पर विचार कर रही है. क्योंकि इस ऐप से तमिल संस्कृति को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है.   

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य की कई राजनीतिक पार्टियों ने इस बारे में चिंता जताई है. इसलिए ब्लू व्हेल गेम को जिस तरह प्रतिबंधित किया गया है उसी तरह टिक टॉक को भी बैन किया जाए.

बच्चों को सरकार कर रही गुमराह...

मंत्री एम. मणिकंदन ने यह भी कहा कि इस ऐप से बच्चे और युवा इससे गुमराह हो रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से ऐप को बैन करने की मांग उठाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें: TIK TOK ऐप पर वायरल हुआ ये गाना, लोग बना रहे डांसिंग वीडियो

क्या कहना है विधायकों का...

एआईडीएमके नेताओं का कहना है कि टिक- टॉक से कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएं पैदा हो रही है. लोग इस ऐप के लिए खुद की जान को खतरे में डाल रहे हैं. अब तक कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

इस बारे में विधायक थमीमुन अंसारी का कहना है कि टिक टॉक पर बहुत से लोग अश्लील गतिविधि चला रहे हैं. इसलिए तमिलनाडु में इस ऐप को बैन कर देना चाहिए. इसके लिए तमिलनाडु सरकार आगे केंद्र सरकार से बात करे.

आखिर क्या है टिक-टॉक ऐप...

'टिक-टॉक' चीनी कंपनी 'बाइट डान्स' का एक ऐप है. जिसके जरिये 15 सेकेंड तक के वीडियो बनाकर शेयर किए जा सकते हैं. इसे चीन में सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था. साल 2018 में 'टिक-टॉक' की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी. यह अमेरिका में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप भी बन गया. भारत में भी एक ऐप का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement