Advertisement

26 जनवरी की परेड में बड़े बदलाव, CISF-ITBP की टुकड़ी भी नहीं करेंगी मार्च

इस साल पहली बार फ्रांस की सेना का एक दस्ता और एक फ्रांसीसी सेना का बैंड भी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे. सीमा सुरक्षा बल के ऊंटों के स्थान पर सेना के टोही कुत्ते परेड में पहली बार शामिल होंगे.

ब्रजेश मिश्र/गौरव सावंत
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता इस साल की परेड में हिस्सा नहीं लेगा. रक्षा मंत्रालय में सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय परेड की अवधि को 120 मिनट से घटा कर 92 मिनट यानी लगभग डेढ घंटे करना है.

यही नहीं, इस बार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के भी मार्चिंग दस्ते परेड का हिस्सा नहीं होंगे. इसके साथ ही स्कूली छात्र और झांकियां भी परेड का हिस्सा न होकर लाल किले पर एक विशेष तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का हिस्सा होंगी. हर वर्ष 54 सदस्यों का ऊंट दस्ता और 36 ऊटों पर सवार बीएसएफ का बैंड दस्ता भी परेड का हिस्सा होते थे. इन्हें रेगिस्तान का जहाज दस्ता भी कहा जाता है.

Advertisement

राजपथ पर एक साथ होंगी मिसाइलें
समय कम करने के लिए पहली बार कंपोजिट दस्ते परेड का भाग बनेंगे यानी टैंक और बख्तरबंद गाड़िया (बीएमपी) के दस्ते एक साथ होंगे और अलग-अलग मिसाइलें भी एक साथ ही राजपथ पर होंगी.

पहली बार ये बदलाव भी दिखेगा
इस साल पहली बार फ्रांस की सेना का एक दस्ता और एक फ्रांसीसी सेना का बैंड भी परेड में भाग लेंगे. सीमा सुरक्षा बल के ऊंटों के स्थान पर सेना के टोही कुत्ते परेड में पहली बार शामिल होंगे. 29 जनवरी को पहली बार बीटिंग रिट्रीट में भी तबला और सितार को भारतीय वाद्य यंत्रों के रूप में परेड का हिस्सा बनाया जा रहा है. इससे पहले ज्यादातर धुनें ब्रिटिश आर्मी की ही चली आ रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement