Advertisement

बंगाल में स्वतंत्रता दिवस पर TMC ने कराया 'नागिन डांस', वीडियो वायरल

जिस मंच पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उस पर एक बड़ा सा बैनर दिखा. बैनर पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी की तस्वीर लगी थी. बैनर के जरिये लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई थीं.

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

  • फिल्मी गाने की धुन पर हुआ डांस
  • कोरोना के बीच कार्यक्रम आयोजित

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने नाच-गाने के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. मंच पर 'नागिन-नागिन' गाने की धुन पर महिलाएं डांस करती दिखीं. कई लाउडस्पीकर पर यह गाना चल रहा था और मंच के नीचे लोग सीटी बजाते देखे गए.

जिस मंच पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उस पर एक बड़ा सा बैनर दिखा. बैनर पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी की तस्वीर लगी थी. बैनर के जरिये लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई थीं.

Advertisement

उत्तर 24 परगना जिले के देगांगा इलाके में सोहई-स्वेतपुर के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था. यहां के टीएमसी कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी के साथ प्रोग्राम कराया था. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीएमसी का एक नेता माइक पर डांसर को स्टेज पर बुलाता है. स्थानीय नेता ने माइक पर कहा, 'सोहई-स्वेतपुर तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया है. हमारे पंचायत समिति के नेता कुछ ही समय में हमें संबोधित करेंगे.'

ये भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा, बीजेपी-फेसबुक में सांठगांठ

इस कार्यक्रम के बारे में उत्तरी 24 परगना के टीएमसी प्रवक्ता सुनील मुखर्जी ने कहा, यह बिल्कुल गलत है. हमारी मुख्यमंत्री ने कई बार दोहराया है कि ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. कोरोना महामारी में ऐसे प्रोग्राम नहीं होने चाहिए. व्हाट्सएप पर मैंने वीडियो देखा है. यह गलत है, इसमें कोई संदेह नहीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement