Advertisement

आज वतन लौट रहे टोक्यो ओलंपिक के सितारे, दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. जीते हुए खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बधाई दी जाएगी और सम्मानित किया जाएगा. स्टेडियम में बड़ी भीड़ के जमा होने का अनुमान जताया जा रहा है.

टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (PTI) टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (PTI)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • सम्मानित होंगे पदक विजेता खिलाड़ी
  • स्टेडियम में जुट सकती है भारी भीड़
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगी पुलिस

टोक्यो ओलंपिक में परचम लहराने के बाद कई खिलाड़ी आज (सोमवार) भारत वापस लौट रहे हैं. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज सम्मानित किया जाएगा. खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के समर्थन में स्टेडियम में बड़ी संख्या में भीड़ जुट सकती है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने नेशनल हीरोज को बधाई देने वाले कार्यक्रम से पहले दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी है. इस बार टोक्यो ओलंपिक में 2008 के बाद पहली बार गोल्ड मेडल आया है. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शनिवार को ओल्पिंक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

Advertisement

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि भीड़ के मद्देनजर आस-पास के इलाकों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाएं. किसी भी तरह से लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक की व्यवस्था भी दुरुस्त रखे. 

स्पोटर्स अथॉरिटी के लेटर के बाद से ही दिल्ली पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के इंतजाम बेहद सख्त रहेंगे. एयरपोर्ट और अन्य जगहों से स्टेडियम आने वाले खिलाड़ियों के पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी बंदोबस्त किया जाएगा.

टोक्यो ओलंपिक में थी एथलीट, इधर बहन का हुआ निधन, लौटने पर मिली जानकारी तो फूट पड़े आंसू

ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित

ओलंपिक में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है. भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल है. जैवलिन थ्रो के स्टार परफॉर्मर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है. मीराबाई चानू ने ओलंपिक के पहले ही दिन सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. रेसलर रवि दहिया ने भी सिल्वर जीता है.

Advertisement

वहीं स्टार शटलर पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. कार्यक्रम में खिलाड़ियों के अलावा देशभर के मीडियाकर्मी भी मौजूद रहेंगे. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐसे में कड़ी सुरक्षा की मांग की है. समारोह शाम 5 बजे से शुरू होगा. ऐसे में भारी भीड़ जमा होने की संभावना है.

9 अगस्त को वतन वापस लौटेंगे नीरज

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सोमवार को जापान से भारत वापस लौटेंगे. वह शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कदम रखेंगे, जिसके बाद उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. नीरज से पहले कई ओलंपिक विजेता देश वापसी कर चुके हैं. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अपना गोल्ड मेडल दिवंगत मिल्खा सिंह को समर्पित किया है. वहीं, मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों पर विभिन्न सरकारें इनामों की बौछार भी कर रही हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement