Advertisement

पठानकोट हमले पर इन 5 तरीकों से पाकिस्‍तान को घेरेगा NIA

पठानकोट हमले को लेकर भारत के सख्त रुख से यह साफ हो गया है कि वह पाकिस्तान को सस्ते में नहीं जाने देगा. आइए जानते हैं NIA किन पांच तरीकों से पाकिस्तान को घेरने वाली है.

एनआईए ने पाकिस्तान जाने की मांग की एनआईए ने पाकिस्तान जाने की मांग की
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

पठानकोट हमले को लेकर भारत के सख्त रुख से यह साफ हो गया है कि वह पाकिस्तान को सस्ते में नहीं जाने देगा. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान से आए जांच दल से दो-टूक कहा है कि उन्हें भी पाकिस्तान जाने की इजाजत मिले. आइए जानते हैं NIA किन पांच तरीकों से पाकिस्तान को घेरने वाली है.

1. पाक जेआइटी से एनआईए की मांग- हमें जाने दो पाक.

Advertisement

2. कासिफ जान से पूछताछ करना चाहती है एनआईए.

3. मसूद अजहर से पूछताछ करना चाहती है एनआईए.

4. रऊफ असगर से भी पूछताछ का मन है एनआईए का.

5. पाक जांच टीम को आतंकियों की कॉल डिटेल्‍स सौंपी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement