Advertisement

11 अगस्त, 2017: दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ

आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.

वेंकैया नायडू वेंकैया नायडू
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.

11:30 PM गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर कल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाएंगे

10:45 PM रिफाइंड खाद्य खजूर तेल पर आयात शुल्क 15 से 25 फीसद किया गया: सीबीईसी

09:40 PM नोएडा: आम्रपाली जोडियक सोसायटी के मार्केट में सिलेंडर फटा, 4 घायल

नोएडा के सेक्टर 120 में स्थित है आम्रपाली जोडियक सोसाइटी, मार्केट के एक रेस्टोरेंट में फटा सिलेंडर

Advertisement

08:45 PM चीन से तनाव के बीच सेना का बड़ा कदम, बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई

08:40 PM यूपी सरकार ने जारी किए आंकड़े, गोरखपुर अस्पताल में 5 दिनों में 60 की मौत

08:22 PM अली अनवर को जेडीयू से निलंबित किया गया

हमारी पार्टी के सांसद अली अनवर को नई दिल्ली में विपक्ष की बैठक में शामिल होने पर उन्हें पार्टी से निलम्बित किया गया है: केसी त्यागी

07:22 PM प्रसून जोशी बनेंगे सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष

07:20 PM पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए गए

06:52 PM यूपी: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 48 घंटों में 30 बच्चों की मौत

06:47 PM जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों ने त्राल में अलकायदा आतंकी जाकिर मूसा को घेरा

06:30 PM महाराष्ट्र में 24 घंटों खुल सकेंगीं दुकानें, विधानसभा में बिल पास

Advertisement

06:25 PM जम्मू कश्मीर: डोडा के नजदीक कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 9 घायल

06:00 PM NHRC ने तेलांगना के डीजीपी को 8 ग्रामीणों के टॉर्चर मामले में नोटिस जारी किया

05:11 PM दिल्ली: विपक्षी पार्टियों की बैठक में सोनिया-मनमोहन, गुलाम नबी, ममता और उमर मौजूद

05:10 PM दिल्ली: विपक्षी पार्टियों की बैठक संसद परिसर में शुरू

05:01 PM पंजाब: कर्ज की वजह से भटिंडा में एक और किसान ने की आत्महत्या, जांच जारी

04:50 PM दिल्ली: विपक्षी पार्टियों की बैठक के लिए सोनिया गांधी संसद परिसर पहुंचीं

04:25 PM आज प्रैक्टिस न करने के बावजूद इंडियन टीम मैच में उतरने के लिए तैयार: विराट कोहली

04:12 PM 318 अंक गिरकर 1 साल पुराने स्तर 31,214 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 9,711 पर बंद

04:10 PM किसानों की कर्जमाफी से महंगाई बढ़ने के बजाय घटेगी: अरविंद सुब्रामण्यम

04:00 PM मार्च के अंत तक महंगाई नियंत्रण में होगी: अरविंद सुब्रामण्यम

03:43 PM राम जन्‍मभूमि केस: 5 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

03:41 PM राम जन्‍मभूमि: सुप्रीम कोर्ट ने दस्‍तावेजों के अनुवाद के लिए 12 हफ्ते का वक़्त दिया

03:02 PM पटना नाव हादसे पर सरकार के पक्ष से संतुष्‍ट नहीं हुआ हाईकोर्ट

03:00 PM ई पलानीस्‍वामी ने मीडिया से बात करते हुए दिनाकरन को 420 कहा

Advertisement

02:47 PM J&K: डोडा में वाहन खड्ड में गिरने से 6 मरे, 9 घायल

02:43 PM लोकसभा में सत्रावसान, 14 बिल हुए पारित

02:41 PM कपिल मिश्रा को दिल्‍ली विधानसभा से बाहर निकाला गया

वह 'केजरीवाल गायब' लिखा बैनर लेकर सदन में गए थे

02:38 PM गुरुग्राम: नितिन गडकरी के प्रोग्राम के पोस्टर से सुभाष बराला की तस्वीर गायब

02:37 PM नीतीश ने कहा-शरद यादव अपना निर्णय लेने के लिए स्‍वतंत्र हैं

02:35 PM राम जन्‍मभूमि: सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा-पूजा का अधिकार बहाल हो

02:32 PM राम जन्‍मभूमि: सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड ने कहा-पहले ऐतिहासिक दस्‍तावेजों का अनुवाद पूरा हो

02:15 PM महबूबा मुफ्ती ने कहा-पॉजिटिव रही पीएम से मुलाकात

02:10 PM राम जन्‍मभूमि मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू

02:02 PM उत्‍तराखंड: शहीद जवान पवन सिंह का पार्थ‍िव शरीर उनके गांव पहुंचा

01:52 PM पीएम मोदी के साथ महबूबा मुफ्ती की बैठक शुरू

01:40 PM राज्‍यसभा की कार्यवाही अनिश्‍चित काल के लिए स्‍थगित

मानसून सत्र का हुआ अवसान

01:38 PM चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाएंगे बीजेपी राज्‍यसभा कैंडिडेट बलवंत राजपूत

01:24 PM बीफ बैन मामले में महाराष्‍ट्र सरकार की अपील पर SC ने जारी किया नोटिस

01:21 PM बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज अमित शाह से मिलेंगे

Advertisement

01:09 PM काठमांडू: सुषमा स्‍वराज ने भूटान के विदेश मंत्री से की मुलाकात

01:06 PM गृह मंत्रालय ने रोहिंग्या मुसलमानों के बारे में राज्‍यों को जारी किया एडवाइजरी

आतंकी खतरे का डर, भारत मे अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या की पहचान कर बाहर निकालने की योजना

12:51 PM मेडिकल सीट में 85 फीसदी इनहाउस कोटा पर तमिलनाडु सरकार की याचिका SC में खारिज

12:32 PM यूपी के मदरसों में 15 अगस्त को राष्‍ट्रगान अनिवार्य, वीडियो कवरेज का आदेश

 

12:18 PM नीतीश-सुशील मोदी के समय में 1000 करोड़ का भागलपुर घोटाला हुआ: लालू

12:16 PM मिड टर्म इकनॉमिक सर्वे- वित्‍त वर्ष 2018 में 6.75-7.5 फीसदी रहेगी जीडीपी वृद्ध‍ि

12:06 PM सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार रोकने के लिये योगी सरकार PFMS योजना लाएगी

योजना का नाम है पब्लिक फ़ंड मैनेजमेंट सिस्टम यानि (PFMS). इस योजना के तहत पब्लिक स्कीम्स के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाले हर फ़ंड की सीधी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जाएगी.

11:57 AM उत्‍तराखंड के 6 जिलों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

11:55 AM महबूबा मुफ़्ती पीएम मोदी से 12:45 बजे संसद भवन में मुलाक़ात करेंगी

11:54 AM उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू AIADMK सांसदों को दोपहर 3:30 बजे देंगे चाय पार्टी

11:40 AM नोएडा: जेपी बिल्‍डर्स के खरीदारों ने जेपी चेक पोस्‍ट पर लगाया जाम

Advertisement

11:38 AM फिलीपींस के लुजोन द्वीप पर 6.2 तीव्रता का आया भूकंप

11:37 AM ग्रामीण और कृषि क्षेत्र में सरकार ने 2.93 लाख करोड़ निवेश किया: अरुण जेटली

11:23 AM रांची: चारा घोटाले में आज फिर CBI स्पेशल कोर्ट में हाजिर हुए लालू

11:20 AM किसान खेत खलिहान की समस्‍या अच्‍छी तरह समझते हैं वेंकैया: मोदी

11:19 AM चीन ने डोकलाम में पीछे हटने की मीडिया खबरों का किया खंडन

11:18 AM देश में पहली बार तीनों सर्वोच्‍च पद पर जमीन से आए लोग: मोदी

11:16 AM वृन्दावन की विधवाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

11:11 AM प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वेंकैया जी की देन: पीएम मोदी

11:10 AM वेंकैया जी की तुकबंदी काफी मशहूर है: पीएम मोदी

11:09 AM आज हिन्दुस्तान के सर्वोच्च पदों पर सामान्य घरों के लोग: PM मोदी

11:08 AM आज हम सबने गौरवपूर्ण जिम्मेदारी हम सबने वेंकैया जी को दी: पीएम मोदी

11:07 AM वेंकैया जी किसान के बेटे हैं: पीएम मोदी

11:06 AM आजाद भारत में जन्म लेने वाले पहले उपराष्ट्रपति: पीएम मोदी

11:05 AM जेपी आंदोलन की पैदाइश हैं उपराष्ट्रपति: पीएम मोदी

11:00 AM उत्तराखंड: पिथौरागढ़ के डिडिहट में भारी बारिश के चलते हुआ भूस्खलन

10:55 AM J&K: श्रीनगर के सोमरबाग में एटीएम लूटा गया

Advertisement

10:51 AM सुषमा स्‍वराज काठमांडू में बिमस्‍टेक की बैठक में हुईं शामिल

10:49 AM नोएडा में भी चंडीगढ़ जैसा मामला-महिला का अपहरण करने की कोशिश

 एक स्कूटी सवार महिला को 3 लोगों ने कार में डाला, फायरिंग की, शोर होने पर भीड़ इकट्ठा हुए और उसे छोड़ कर भागे

10:35 AM चंडीगढ़ छेड़खानी मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज मिला

10:34 AM PETN मसले पर सपा ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

10:13 AM देश के 13वें उपराष्‍ट्रपति को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

10:11 AM वेंकैया नायडू ने उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ ली

10:01 AM राजस्‍थान: जोधपुर में कार दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

09:58 AM वेंकैया नायडू थोड़ी देर में लेंगे उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ

RFA-DELHI: VENKAIAH NAIDU TO TAKE OATH AS VICE PRESIDENT OF INDIA--MANMOHAN SINGH REACHED

09:40 AM सेंसेक्‍स में 280 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी भी 95 अंक गिरा

09:34 AM देविंदर सिंह कांग ने जैवेलिन थ्रो के वर्ल्‍ड चैम्पियनशि‍प फाइनल में क्‍वालिफाई किया

09:32 AM अंडमान द्वीप पर आया 5.0 तीव्रता का भूकंप

09:17 AM वेंकैया नायडू ने सरदार पटेल और दीन दयाल उपाध्‍याय को दी श्रद्धांजलि

09:04 AM भारत-म्‍यांमार सीमा पर आया 4.1 तीव्रता का भूकंप

09:03 AM महबूबा मुफ्ती आज पीएम मोदी और सोनिया गांधी से करेंगी मुलाकात

Advertisement

08:43 AM वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी

Delhi: #VicePresident designate M Venkaiah Naidu visits Raj Ghat

08:13 AM J&K: एयरफोर्स का यूएवी कठुआ के पास खानपुर गांव में गिरा

08:02 AM इंदौर: 'ब्‍ल्‍ाू व्‍हेल' गेम की वजह से 7वीं के स्‍टूडेंट ने किया आत्‍महत्‍या का प्रयास

07:44 AM हम प्रोत्‍साहित करेंगे कि भारत-चीन बैठकर आपस में बात करें: अमेरिका

06:50 AM चीन में बस हादसा, 36 लोगों की मौत, 13 घायल

05:13 AM GES 2017 में शामिल होने भारत आएंगी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका

03:05 AM अयोध्या विवाद पर आज से SC में होगी सुनवाई

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ यूपी शिया वक्फ बोर्ड की ओर से दायर हलफनामे पर विशेष पीठ सुनवाई करेगी.

01:43 AM बिहार: कई जिलों में बारिश का हाई अलर्ट, आज बंद रहेंगे पटना के स्कूल

01:10 AM दिल्ली में आज शाम 4:30 बजे विपक्षी दलों की बैठक

सरकार को आने वाले 3 महीनों में घेरने के लिए विपक्ष गुरुवार को दिल्ली में रणनीति बनाएगा. गुरुवार शाम 4:30 बजे विपक्षी दल की बैठक होगी.

12:10 AM उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले राजघाट जाएंगे वेंकैया नायडू

12:08 AM आज सुबह 10 बजे उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वेंकैया नायडू

12:05 AM गाजियाबाद: रेलवे ट्रैक पर मिला बक्सर के डीएम का शव

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement