Advertisement

17 मार्च 2016: दिन भर की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

11:21 PM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलीं महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की कोशिश तेज हुई. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से महबूबा मुफ्ती ने मुलाकात की.

10:48 PM जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके
4.5 तीव्रता का भूकंप धरती से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.

10:31 PM पटना के फ्रेजर रोड पर गोलीबारी में एक की मौत
पटना के फ्रेजर रोड पर हुई गोलीबारी में मोती सिंह नाम के एक शख्स की मौत हो गई.

Advertisement

10:02 PM कुछ लोग देश को बांटने पर आमादा हैं: शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोग देश और समाज को बांटने पर आमाद हैं

09:49 PM भारत के खिलाफ नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे: अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भारत के खिलाफ नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

09:29 PM भ्रष्टाचार ना होने की गारंटी देता हूं: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि वो इस बात की गारंटी देते हैं कि जब तक उनकी सरकार रहेगी भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे.

09:22 PM अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए: अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए

09:18 PM असम में हम अच्छी स्थिति में हैं: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि असम में बीजेपी बेहतर स्थिति में है.

Advertisement

09:14 PM सोनिया-राहुल से मेरे रिश्ते ठीक नहीं: अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान, सोनिया-राहुल से मेरे रिश्ते ठीक नहीं है

09:11 PM राहुल का JNU में विवादित भाषण देना गलत: अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी का JNU में विवादित भाषण देना गलत था.

09:03 PM राहुल गांधी का JNU जाना गलत नहीं: अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी का JNU जाना गलत नहीं है.

08:59 PM जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए PDP से समझौता: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि PDP के साथ केवल जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए समझौता किया है.

08:52 PM अफजल गुरु की बरसी मनाने वाले देशद्रोही: अमित शाह
अफजल गुरु की बरसी मनाने वाले देशद्रोही: अमित शाह

08:49 PM 'भारत माता की जय' देश की परंपरा रही है: अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह ने कहा- 'भारत माता की जय' देश की परंपरा रही है

08:33 PM कांग्रेस ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने प्रणब मुखर्जी से मिलकर हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

08:27 PM आतंक के खिलाफ लड़ाई है, किसी धर्म के खिलाफ नहीं: मोदी
वर्ल्ड सूफी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी लड़ाई आतंक के खिलाफ है, किसी धर्म के खिलाफ नहीं

Advertisement

08:14 PM सूफीवाद का मतलब मानवता की सेवा है: पीएम मोदी
वर्ल्ड सूफी फोरम में पीएम मोदी ने कहा- सूफीवाद का मतलब मानवता की सेवा है

08:01 PM वर्ल्ड सूफी फोरम में बोले पीएम, वसुधैव कुटुम्बकम में हमारा विश्वास
वर्ल्ड सूफी फोरम में बोले पीएम, वसुधैव कुटुम्बकम में हमारा विश्वास है

07:56 PM वर्ल्ड सूफी फोरम में 'भारत माता की जय' के नारे लगे
वर्ल्ड सूफी फोरम में 'भारत माता की जय' के नारे लगे, फोरम में पीएम मोदी भी मौजूद हैं.

07:32 PM घायल शक्तिमान का पैर काटा जाएगा: उत्तराखंड DGP
उत्तराखंड के DGP ने कहा- घायल शक्तिमान को बचाने के लिए उसका जख्मी पैर को काटा जाएगा

07:30 PM वर्ल्ड सूफी फोरम में पहुंचे पीएम मोदी
वर्ल्ड सूफी फोरम में पहुंचे पीएम मोदी.

 

07:07 PM अभिनेत्री रूपा गांगुली हावड़ा नॉर्थ सीट से बीजेपी उम्मीदवार
अभिनेत्री रूपा गांगुली को बीजेपी ने हावड़ा नॉर्थ सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है

06:55 PM कर्नाटक: गुलबर्गा में 2 साल का मासूम वाशिंग मशीन में फंसा
कर्नाटक के गुलबर्गा में 2 साल का मासूम वाशिंग मशीन में फंसा गया था. कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

 

06:49 PM RSS ने देश को 2 सफल पीएम दिया: दत्तात्रेय होसाबले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि RSS ने देश को 2 सफल पीएम दिया है. इस बात का उन्हें गर्व है

Advertisement

06:34 PM गोपालगंज: ओवैसी के बयान से बुजुर्ग महिला बीमार, केस दर्ज
बिहार के गोपालगंज में असदुद्दीन ओवैसी के बयान से 100 साल की मुस्लिम महिला बीमार, ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज

06:21 PM सुषमा ने पाक से मसूद अजहर पर कार्रवाई की मांग की
सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज से पठानकोट हमले के आरोपी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

06:10 PM हरियाणा सरकार ने जाट नेताओं को कल दोपहर बैठक के लिए बुलाया
हरियाणा सरकार ने जाट नेताओं को कल दोपहर बैठक के लिए बुलाया है. तब तक आंदोलन नहीं करने की अपील की है

06:02 PM दिल्ली: तिहाड़ जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की.

05:50 PM अमेरिका में मोदी-नवाज की हो सकती है मुलाकात: सरताज
सरताज अजीज ने कहा- अमेरिका में मोदी-नवाज के बीच मुलाकात हो सकती है

05:46 PM पठानकोट हमले की जांच के लिए पाक से आएगी JIT की टीम
सुषमा स्वराज ने कहा- पठानकोट हमले की जांच के लिए पाक से 27 मार्च को JIT की टीम आएगी.

05:41 PM इस बार सार्क की बैठक रही सकारात्मक: सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस बार नेपाल के पोखरा में हुई सार्क की बैठक सकारात्मक रही

Advertisement

05:37 PM मुरथल कथित गैंगरेप मामले में राज्य सरकार ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट
हरियाणा के मुरथल में कथित गैंगरेप मामले में राज्य सरकार ने केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है 

05:32 PM पंजाबी सिंगर हंस राज ने राहुल गांधी से की मुलाकात
पंजाबी सिंगर हंस राज ने राहुल गांधी से मुलाकात की. हंस राज हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

 

05:25 PM छगन भुजबल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
एनसीपी नेता छगन भुजबल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे भए

05:20 PM जाट आंदोलन की धमकी के मद्देनजर पैरा मिलिट्री की 30 कंपनियां हरियाणा रवाना
जाट आंदोलन की धमकी के मद्देनजर पैरा मिलिट्री फोर्स की 30 कंपनियां दिल्ली से हरियाणा रवाना कर दिया 

05:14 PM पोखरा में सुषमा स्वराज मालदीव की विदेश मंत्री से मिलीं
पोखरा में सुषमा स्वराज मालदीव की विदेश मंत्री से मिलीं

 

05:00 PM जाट आरक्षण बिल को इसी विधानसभा सत्र में रखेंगे: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जाट आरक्षण बिल को इसी विधानसभा सत्र में रखेंगे

04:48 PM मुंबई: असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
मुंबई में MIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और वारिस पठान के खिलाफ बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

 

04:37 PM दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के खिलाफ दिल्ली में यूथ कांग्रेस प्रदर्शन कर रहा है

Advertisement

04:32 PM प्रोफेसर वीरेंद्र ने सरेंडर नहीं किया, गिरफ्तार किए गए: रोहतक एसपी
रोहतक के एसपी ने कहा- प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने सरेंडर नहीं किया है, उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

04:24 PM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे

04:19 PM गुवाहाटी: जांच के दौरान दो लोगों के पास से 41 लाख रुपये बरामद
गुवाहाटी में पुलिस ने जांच के दौरान दो लोगों के पास से 41 लाख रुपये बरामद किया है

04:11 PM माल्या ED के समन पर शुरुआती अप्रैल तक का चाहते हैं वक्त
विजय माल्या ED के समन पर शुरुआती अप्रैल तक का वक्त चाहते हैं.

04:01 PM ISIS की कैद में मैंने खुद को फांसी लगाकर भी मारने की कोशिश की: डेनियल रे
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में डेनियल रे औटोसन ने कहा कि ISIS की कैद में मैंने खुद को फांसी लगाकर भी मारने की कोशिश की

03:52 PM ED के अधिकारी छगन भुजबल को लेकर कोर्ट में पेशी के लिए रवाना
ED के अधिकारी छगन भुजबल को लेकर कोर्ट में पेशी के लिए रवाना, भुजबल दो दिन तक ED की हिरासत में थे.

03:41 PM पुणे: जर्मन बेकरी धमाके के एक मामले में हिमायत बेग को उम्रकैद
पुणे के जर्मन बेकरी धमाके के एक मामले में हिमायत बेग को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है

Advertisement

03:20 PM प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने सरेंडर किया
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के पूर्व सलाहकार जाट आंदोलन भड़काने के मामले में रोहतक एसआईटी के आगे सरेंडर किया.

03:19 PM संघवाद से आजादी, मनुवाद से आजादी के नारे राष्ट्रविरोधी नहीं: शौर्य डोवाल

03:17 PM 'भारत माता की जय' न बोलने वाल बयान राष्ट्रविरोधी: शौर्य डोवाल

03:15 PM अफजल पर लगाए गए सभी नारे राष्ट्रविरोधी: शौर्य डोवाल

03:10 PM कोई भी आपको अपने देश से प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता: शौर्य डोवाल

03:07 PM देश की रक्षा के लिए कोई भी काम करना राष्ट्रवाद: शौर्य डोवाल
देश की रक्षा के लिए कोई भी काम करना राष्ट्रवाद: शौर्य डोवाल

02:50 PM शत्रुघ्न सिन्हा बोले- मैं बीजेपी नहीं छोड़ूंगा
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बोले शत्रुघ्न सिन्हा- मैं बीजेपी नहीं छोड़ूंगा, पार्टी में मतभेद होते रहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पार्टी छोड़ दी जाए.

02:44 PM सोने पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी वापस ले सरकार: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से सोने पर बढ़ी 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने की मांग की.

02:38 PM दुनिया की अर्थव्यवस्था खराब हालत में, लेकिन भारत की जीडीपी विकास दर 7.7 प्रतिशत: आहलूवालिया

02:32 PM आधार बिल बहुत महत्वपूर्ण: मोंटेक सिंह आहलूवालिया
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले मोंटेक सिंह आहलूवालिया- आधार बिल बहुत जरूरी.

02:28 PM भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे मौके: अरविंद सुब्रमण्यम
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले मुख्य आर्थिक सलाहकार- भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे मौके, बजट के बाद लोगों का रवैया बदला.

02:23 PM विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को कोई खरीदार नहीं मिला
विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की नीलामी खत्म, कोई खरीदार नहीं मिला.

02:19 PM मूसलाधार बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे बंद

02:16 PM रांची: पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया
रांची पुलिस ने दो नक्सलियों को 17 लाख रुपए के साथ अरेस्ट किया.

02:12 PM हरियाणा ने दिल्ली को पानी देने से मना किया
हरियाणा सरकार ने दिल्ली के सीएम को लिखी चिट्ठी. कहा हम मुनक नहर से पानी नहीं दे पाएंगे. केजरीवाल पर जल वितरण व्यवस्था न मानने का आरोप लगाया.

02:01 PM किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व शीर्ष अधिकारियों से ED की पूछताछ खत्म

 

01:48 PM बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग खत्म

 

01:40 PM IGI एयरपोर्ट पर दो विमानों में बम होने की खबर, तलाश जारी

 

01:28 PM एमएस धोनी को पेनल्टी के साथ देना होगा 'हमर' का टैक्स: DTO रांची

 

01:21 PM भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तानी अधिकारी मैच देखने आए: PAK उच्चायोग

 

01:11 PM गुजरात: गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए 6 लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश

 

01:05 PM बीजेपी CEC बैठक: बंगाल और केरल के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी

12:57 PM एम्स: हॉस्टल में मेडीसिन के डॉक्टर का शव मिला
एम्स के डॉक्टर का हॉस्टल में संदिग्ध हालत में शव मिला. पास में इंजेक्शन मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी. मृत डॉक्टर का नाम कुणाल.

12:54 PM दिल्ली सचिवालय के बाहर सिविल डिफेंस वर्कर्स का प्रदर्शन
बीते चार महीने से सैलेरी न मिलने को लेकर दिल्ली सचिवालय के बाहर सिविल डिफेंस वर्कर्स का प्रदर्शन.

12:51 PM पश्चिम बंगाल: ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल से एनआईए ने आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी आशिक अहमद को गिरफ्तार किया है.

12:39 PM कैबिनेट की बैठक खुले माहौल में होती है: नितिन गडकरी

12:38 PM भारत में अभी बिजनेस के लिए अच्छा माहौल: निर्मला सीतारमण

12:33 PM हरियाणा के INLD विधायकों ने पंजाब विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

 

12:31 PM पीयूष गोयल का मंत्रालय सबसे अच्छा काम कर रहा: नितिन गडकरी

12:28 PM श्रीश्री के कार्यक्रम में गृहमंत्री के सामने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे: वारिस पठान

 

12:23 PM रोड एक्सिडेंट के वक्त कैशलेस इलाज के लिए हमने काम किया: नितिन गडकरी

12:20 PM DU के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी की जमानत याचिका पर कल सुनवाई

12:14 PM इंफ्रास्ट्रक्चर देश के लिए सबसे जरूरी सेक्टर: नितिन गडकरी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी- इंफ्रास्ट्रक्चर देश के लिए सबसे जरूरी सेक्टर.

12:09 PM 24 घंटे बिजली देना सबसे बड़ी चुनौती: पीयूष गोयल
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले पीयूष गोयल- 24 घंटे बिजली देना सबसे बड़ी चुनौती.

12:02 PM सिख समुदाय पर चुटकुलों के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा SC
सुप्रीम कोर्ट ने सिख समुदाय पर बनने वाले चुटकुलों के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की याचिका पर सुनवाई के लिए मंजूरी दी.

12:00 PM लांस नायक विनोद कुमार ने जेल में की आत्महत्या
जम्मू-कश्मीर इंफेन्ट्री के लांस नायक विनोद कुमार ने तिहाड़ जेल में की आत्महत्या. दहेज मामले में न्यायिक हिरासत में था विनोद कुमार.

11:53 AM नेपाल: पोखरा में सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू
नेपाल के पोखरा में सार्क विदेश मंत्रियों की 37वी बैठक शुरू, नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने किया सबको संबोधित.

11:49 AM पश्चिम बंगाल: TMC नेता सुबोध प्रमाणिक को नार्कोटिक्स विभाग ने गिरफ्तार किया
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुबोध प्रमाणिक को अफीम के साथ नार्कोटिक्स विभाग ने गिरफ्तार किया.

11:15 AM हम प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं करते, उसे लागू करते हैं: सुरेश प्रभु

11:41 AM भारतीय रेलवे अपने मुश्किल समय से गुजर रही: सुरेश प्रभु

11:38 AM नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे के पीछे पूरी ताकत झोंक दी: सुरेश प्रभु

11:31 AM हैदराबाद: मां ने दो बेटियों को जान से मारा
हैदराबाद में मां ने अपनी 3 और 7 साल की बेटियों को जान से मार दिया. पिता द्वारा बेटियों का यौन शोषण करने का था शक.

11:27 AM बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बीजेपी दफ्तर. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू. विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा.

11:23 AM जाट आरक्षण: विधानसभा में आज पेश नहीं होगा बिल
जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा विधान सभा में आज बिल पेश होने की संभावना नहीं. राज्य के सभी जिला अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत विशेष शक्तियां दी गईं. कई जिलों में 144 लागू.

11:19 AM माल्या की वजह से देश की छवि को हुआ नुकसान: अरुण जेटली

11:08 AM जाट आरक्षण: मांगें पूरी न होने पर दी आंदोलन की धमकी
जाट आंदोलनकारियों ने सरकार को धमकी दी. कहा- अगर मांगें पूरी न हुई तो फिर शुरू होगा आंदोलन.

11:01 AM एनफोर्समेंट डायरेक्टर कर्नल सिंह मुंबई में माल्या और भुजबल केस पर नजर रखने पहुंचे

10:59 AM दिल्ली: कन्हैया कुमार की जमानत खारिज करने वाली याचिका पर 23 मार्च को सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्हैया कुमार की जमानत खारिज करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 23 मार्च की तारीख दी.

10:47 AM सभी राज्य सरकारें जीएसटी बिल के पक्ष में: अरुण जेटली
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले अरुण जेटली- कांग्रेस शासित राज्यों सहित सभी राज्यों ने जीएसटी बिल पर जताई थी सहमति. सदन में सिर्फ कांग्रेस ने वॉकआउट किया.

10:43 AM दुनिया के मुकाबले हमारी विकास दर प्रभावशाली: अरुण जेटली

10:39 AM हम में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने की क्षमता: अरुण जेटली

10:31 AM सुधारों के समर्थकों की संख्या अब ज्यादा है: अरुण जेटली

10:30 AM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने की शिरकत

10:26 AM AAI कर्मचारी 4 अप्रैल से हड़ताल पर जाएंगे
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी यूनियन ने मैनेजमेंट को दी 4 अप्रैल से हड़ताल पर जाने की धमकी. अगर बोनस न दिया गया तो हड़ताल करेंगे.

10:23 AM कॉन्क्लेव16: चीनी अर्थव्यवस्था ढलान पर है: अरुण पुरी

10:22 AM कॉन्क्लेव16: विविधता हमारे देश की पहचान है: अरुण पुरी

10:18 AM कॉन्क्लेव16: भारत के ज्यादातर मुद्दों का स्थायी समाधान नहीं: अरुण पुरी

10:15 AM 1984 दंगा पीड़ितों को न्याय का इंतजार है: अरुण पुरी

10:12 AM कॉन्क्लेव16: अरुण पुरी बोले- संविधान में भरोसा बनाए रखें

10:09 AM शुरू हुआ इंडिया टुडे कॉन्क्लेव, दो दिनों तक चलेगा

09:59 AM कुन्नूर: CPM ऑफिस के पास बम फेंका गया
बुधवार रात कुन्नूर जिले में सीपीएम दफ्तर के पास बम फेंका गया. किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं.

09:56 AM झारखंड: पलामू में कुएं में डूबने से 3 बच्चों की मौत
पलामू के सतरबा थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे कुंएं में डूबने से मरे.

09:48 AM छगन भुजबल के भतीजे समीर को ईडी दफ्तर ले जाया गया
सदन घोटाले में फंसे छगन भुजबल के बेटे समीर भुजबल को ऑर्थर रोड जेल से ED ऑफिस ले जाया गया.

09:42 AM नेपाल: पोखरा में आज 4 बजे के बाद सुषमा-सरताज की मुलाकात
नेपाल के पोखरा में आज 4 बजे के बाद सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच मुलाकात होने की संभावना है.

09:35 AM हैदराबाद: 15 साल के लड़के का शव बैग से बरामद
बीती रात हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से 15 साल के अभय नाम के लड़का का बैग से शव बरामद हुआ.

09:27 AM सेंसेक्स में 263 अंकों की उछाल, 24946 पर पहुंचा
सेंसेक्स 263.28 अंकों की उछाल के साथ खुला. 24945.76 पर पहुंचा. निफ्टी भी 7577.85 पर.

09:17 AM नेपाल: पोखरा में ब्रेकफास्ट पर सुषमा की सरताज से मुलाकात
सार्क सम्मेलन में शामिल होने नेपाल पहुंची सुषमा स्वराज ने पाक पीएम के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से नाश्ते पर मुलाकात की.

 

09:00 AM असदुद्दीन ओवैसी का लखनऊ दौरा रद्द, प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी

08:48 AM जम्मू-कश्मीर: रजौरी जिले में मूसलाधार बारिश शुरू
जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में भारी बारिश की शुरुआत, पिरपांजल में भारी बर्फबारी शुरू.

08:36 AM कर्नाटक: हुबली में किसानों का 'रेल रोको' प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

 

08:16 AM MLA वारिस पठान का निलंबन गलत मिसाल पेश करेगा: ओवैसी
'भारत माता की जय' बोलने से इनकार करने पर महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान पर ओवैसी ने कहा कि ये गलत मिसाल पेश करेगा.

08:12 AM गुवाहाटी: असम के वन मंत्री रकीबुल हुसैन के निवास पर छापा
गुवाहाटी में असम के वन मंत्री रकीबुल हुसैन के निवास पर चुनाव आयोग ने छापा मारा है.

08:00 AM मेरठ: ओवैसी की जुबान काटने वाले को 21 हजार का इनाम
मेरठ के छात्र नेता ने असदुद्दीन ओवैसी की जुबान काटने वाले को 21 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

07:55 AM यूपी: संभल की सपा विधायक ने पुलिस इंस्पेक्टर को डांटा
यूपी के संभल की सपा विधायक लक्ष्मी गौतम ने एक महिला की शिकायत दर्ज नहीं करने पर पुलिस इंस्पेक्टर को लगाई फटकार.

 

07:51 AM बिहार: बेगूसराय में ट्रक-एंबुलेंस में भिड़ंत, 4 की मौत
बिहार के बेगूसराय जिले में ट्रक-एंबुलेंस में भिड़ंत से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. बुधवार रात को हुआ हादसा.

07:43 AM 'भारत माता की जय' नहीं बोलने वालों की नागरिकता रद्द हो: शिवसेना
शिवसेना के मुखपत्र सामना में 'भारत माता की जय' नहीं बोलने के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला गया है. सामना में लिखा है कि ऐसे लोगों की नागरिकता रद्द होनी चाहिए, उनका मतदान अधिकार रद्द करना चाहिए.

07:35 AM दिल्ली: पीएम मोदी आज विश्व सूफी फोरम का उद्घाटन करेंगे

07:31 AM तेलंगाना: रंगा रेड्डी जिले के PRO पर महिला से दुर्व्यवहार का आरोप
तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पर महिला अफसर से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. निर्भया एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

07:05 AM मुंबई: माल्या के किंगफिशर हाउस की नीलामी आज करेगा SBI
विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की नीलामी आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करेगा.

06:58 AM किंगफिशर हाउस की ई नीलामी करेंगे बैंक
बैंक ऑनलाइन माध्यम से किंगफिशर हाउस की नीलामी करेंगे.

06:35 AM इराकी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, IS ने किया मार गिराने का दावा
इराकी सेना का एक विमान टोही अभियान के दौरान किरकुक शहर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसके चालक दल के तीन सदस्य लापता हैं. इस्लामिक स्टेट समूह ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने विमान को मार गिराया है.

06:08 AM यूपी: रंजिश के चलते स्कूटी सवार पर चलाईं अंधाधुंध गोलियां
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुलेट मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने स्कूटी सवार एक अधेड़ व्यक्ति पर उस समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे लहूलुहान कर दिया, जब वह अपनी कॉलोनी से निकलकर बाजार की ओर जा रहा था.

05:02 AM JNU केस: जांच पैनल की रिपोर्ट नहीं मानेंगे जेएनयू के छात्र
कैंपस में विवादित कार्यक्रम में कथित भूमिका के लिए कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे जेएनयू छात्रों ने फैसला किया है कि यूनिवर्सिटी के जांच पैनल की रिपोर्ट वे स्वीकार नहीं करेंगे और इसी हिसाब से अपना जवाब देंगे.

03:37 AM असम: कृषि मंत्री ने चुनाव आयोग के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत
असम के कृषि मंत्री आर हुसैन ने चुनाव आयोग की टीम के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. हुसैन के मुताबिक टीम ने बिना कारण बताए उनके वाहन की तलाशी ली.

03:04 AM ट्रंप के बहिष्कार के बाद, अगली रिपब्लिकन बहस रद्द
डोनाल्ड ट्रंप के बहिष्कार के बाद अमेरिका में होने वाली अगली रिपब्लिकन बहस रद्द कर दी गई है.

02:04 AM यूपी: CISF के दो जवानों को टैंकर ने रौंदा, दोनों ने दम तोड़ा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में भारतीय तेल निगम के कारखाने की सुरक्षा ड्यूटी कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दो जवानों को बुधवार शाम बाइक पर लौटते समय आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एक टैंकर ने रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

01:31 AM आज से 3 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में 1 रुपये 90 पैसे का इजाफा
आज से पेट्रोल 3.07 रुपये और डीजल 1.90 रुपये महंगा मिलेगा. सात बार दाम घटने के बाद तेल अब तेल महंगा हुआ है.

01:16 AM होली पर ट्रेन में ही ऑर्डर करें मिठाई, खाद्य कंपनी ने IRCTC से मिलाया हाथ
अगर आप होली पर ट्रेन से अपने घर जाने की सोच रहे हैं, तो आप अपनी यात्रा के दौरान मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थ ऑर्डर कर सकते हैं. एक खाद्य कंपनी ने IRCTC से हाथ मिलाया है. वह आपको आपकी यात्रा के दौरान ही मिठाई की आपूर्ति कर देगी.

12:45 AM JNU केस: देश विरोधी नारेबाजी में सामने आया दो और छात्रों का नाम
जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारेबाजी की घटना की जांच कर रही एक उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट में दो और छात्रों मुजीब गट्टो और मोहम्मद कादिर का नाम कथित तौर पर शामिल है. दोनों ही छात्र कैंपस से लापता हैं.

12:13 AM दिल्ली: कोर्ट के आदेश के बाद कुमार विश्वास के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद कुमार विश्वास के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज.

12:08 AM पोखरा में सुषमा ने नेपाल के PM केपी शर्मा ओली से की मुलाकात
पोखरा में सुषमा स्वराज ने नेपाल के PM केपी शर्मा ओली से मुलाकात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement