Advertisement

पश्चिम बंगाल के इस शहर में खूब बिक रहा है 'दीदी' छाप गमछा

'दीदी' गमछा 40-50 रुपये में बाजार में बिक रहा है. इन गमछों के खरीदारों में टीएमसी कर्मी और आम समर्थकों के साथ ही साथ आम लोग भी काफी बड़ी संख्या में हैं.

दीदी गमछा दीदी गमछा
सुरभि गुप्ता
  • बर्दवान,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का क्रेज कितना है, इसकी बानगी इन दिनों बर्दवान जिले में देखने को मिल रही है. यहां शहर बर्दवान में ​ममता बनर्जी के नाम के ​​गमछों की मांग अपने खुमार पर है. ममता बनर्जी की तस्वीर लगी और उनके पुकार के मशहूर नाम 'दीदी' लिखा यह गमछा बाजारों में काफी धूम मचा रहा है. गमछे के लेबल में दीदी (ममता बनर्जी) की हाथ जोड़े तस्वीर है और ऊपर लिखा है 'दीदी हैंडलूम प्रोडक्ट, फास्ट कलर, सुपीरियर क्वालिटी और 100% कॉटन'.

Advertisement

बर्दवान सहित आसपास के इलाकों में इसकी मांग इन दिनों काफी देखने को मिल रही है. एक विक्रेता ने बताया कि बिहार से दीदी कंपनी का गमछा आया है. विक्रेता ने हालांकि इसके निर्माता का नाम बताने से इंकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर बताया कि यह गमछा पश्चिम बंगाल में नहीं, बल्कि इसके पड़ोसी राज्य बिहार में तैयार हुआ है और इसीलिए इस गमछे पर लगे लोगो में 'दीदी' शब्द बंगला भाषा में होने की बजाए हिंदी में लिखा हुआ है.

'दीदी' गमछा 40-50 रुपये में बाजार में बिक रहा है. इन गमछों के खरीदारों में टीएमसी कर्मी और आम समर्थकों के साथ ही साथ आम लोग भी काफी बड़ी संख्या में हैं. एक खरीददार मधुसूदन हाजरा चौधरी ने बताया, 'ये ठीक नहीं हुआ है मुख्यमंत्री का नाम और छवि किसी प्रोडक्ट में इस्तेमाल नहीं हो, तो ही बेहतर होगा'.

Advertisement

बहरहाल बाजारों में जहां यह गमछा धूम मचा रहा है, वहीं इस बात को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि एक मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति की तस्वीर को कैसे बिना अनुमति इस तरह से गमछा और तौलिए पर लगाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement