Advertisement

भारत में PAK कलाकारों का विरोध, निर्माता टीपी अग्रवाल ने राहत फतह अली खान का गाना हटाया

खबरों के मुताबिक टीपी अग्रवाल की आने वाली फिल्म 'लाले की शादी में लड्डू दीवाना' में राहत फतह अली खान ने एक रोमांटिक गाना गाया था. लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से भेजने की मांग की वजह से यह गाना अब फिल्म से हटा दिया जाएगा.

राहत फतह अली खान राहत फतह अली खान
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

उरी हमले के बाद भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी कड़ी में फिल्म निर्माता टीपी अग्रवाल ने अपनी फिल्म से पाकिस्तानी गायक राहत फतह अली खान का गाना हटाने का फैसला लिया है.

खबरों के मुताबिक टीपी अग्रवाल की आने वाली फिल्म 'लाले की शादी में लड्डू दीवाना' में राहत फतह अली खान ने एक रोमांटिक गाना गाया था. लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से भेजने की मांग की वजह से यह गाना अब फिल्म से हटा दिया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले करन जौहर की फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी भारत में बढ़ते विरोध की वजह से पाकिस्तान जा चुके हैं. हालांकि बाद में खबर आई कि उनकी पत्नी प्रग्नेंट हैं, इसलिए वे पाकिस्तान गए हैं. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने उरी हमले के बाद कहा था कि वे पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म को भारत में रीलीज नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement