Advertisement

कोहरे के चलते हुईं ट्रेन लेट, लोगों ने सोशल मीडिया पर जताई नाखुशी

दिल्ली और उत्तर भारत के कई भागों में कोहरे की धुंध छाने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. कुछ लोगों ने ट्रेन लेट होने की वजह से सोशल म‍ीड‍िया पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर अपना दर्द साझा करने के साथ ही रेलवे को मौजूदा व्यवस्था में सुधार करने को भी कहा है.

कोहरे के चलते ट्रेनें लेट कोहरे के चलते ट्रेनें लेट
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

दिल्ली और उत्तर भारत के कई भागों में कोहरे की धुंध छाने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. कुछ लोगों ने ट्रेन लेट होने की वजह से सोशल म‍ीड‍िया पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर अपना दर्द साझा करने के साथ ही रेलवे को मौजूदा व्यवस्था में सुधार करने को भी कहा है.

यहां कोहरा नहीं, फिर ट्रेन लेट  क्यों

Advertisement

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि 12004 11 घंटे लेट है और यह न कोहरे की वजह से है और न ही धुंध. मेरे 11 घंटे बरबाद हो गए. रेलवे को 10 मिनट से ज्यादा लेट होने पर पूरा किराया रिफंड करना चाहिए.

मैनेजमेंट सुधारे रेलवे

एक यूजर ने लिखा है कि ये समझ में आता है क‍ि कोहरे की वजह से ट्रेन लेट है, लेकिन 14 घंटे लेट कुछ ज्यादा ही हो गया है. यूजर ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से कहा कि यह सरासर मिसमैनेजमेंट का नतीजा है. जिसमें सुधार किए जाने की जरूरत है.

69 ट्रेनें चल रहीं देरी से

दिल्ली और इससे सटे आसपास के राज्यों में कोहरे की धुंध फैलने से सोमवार को 69 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, 8 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में कोहरे की मार पड़ी है. इसकी वजह से प‍िछले कुछ दिनों से ट्रेनों का लेट होने और रद्द होने का सिलसिला जारी है.

Advertisement

दिल्ली में पसरा कोहरा

दिल्ली में सोमवार की सुबह कोहरे की धुंध में लिपटी रही. यहां 12.4 ड‍िग्री सेल्सियस का तापमान रिकॉर्ड किया गया.  उत्तर भारत के कोहरे की चादर ओढ़ने से 22 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को दिनभर आसमान साफ रह सकता है.

ये ट्रेनें हैं लेट

सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्णा क्रांति एक्सप्रेस 24 घंटों की देरी से चल रही है. वहीं, सितामढ़ी-आनंद विहार लिछवी एक्सप्रेस 25 घंटे लेट है.  रद्द हुई ट्रेनों में नई दिल्ली- वाराणसी महानमा एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहान-मऊ एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी, दिल्ली-फज्लिका इंटरसिटी, दिल्ली अलुपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस और रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस शामिल है.

कोहरे की मार लगातार जारी

पिछले हफ्ते उत्तर भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से 50 से भी ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही थीं. वहीं, दर्जन भर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. पंजाब और हरियाणा में भी कोहरे धुंध छाई है. इसकी वजह से 11 नवंबर को 3 ट्रेनें रद्द की गईं. जबकि 15 से भी ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही थीं.

बिहार से पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट

बिहार से दिल्ली और इससे सटे इलाको में पहुंचने वाली कई  ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. रविवार को पटना से निकलने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12309) का कोहरे के चलते टाइम बदल दिया गया. इसे शनिवार को 7 बजे शाम को निकलना था, लेकिन इसका समय बदलकर रविवार की सुबह 5.30 कर दिया गया. इसकी तरह ही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी लेट रही. शनिवार को 5.35 पर इसे निकलना था, लेकिन इस ट्रेन ने पटना जंक्शन को रविवार सुबह 6.30 प्रस्थान किया. इसके अलावा मगध एक्सप्रेस भी पटना जंक्शन से अपने समय से कई घंटों की देरी से निकली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement