Advertisement

सुषमा स्वराज के लिए प्रार्थना सभा, बेटी बांसुरी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अपनी मां का जिक्र करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि सुषमा स्वराज बहादुर थीं, जो संसद में शेरनी की तरह दहाड़ती थीं साथ ही उनके चेहरे पर पांच साल के मासूम बच्चे की तरह हंसी भी होती थी. उनकी अनुपस्थिति को समय के साथ कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (फोटो-ANI) सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस प्रार्थना सभा में परिवार के सदस्य, दोस्त और शुभचिंतकों ने सुषमा स्वराज को याद किया. प्रार्थना सभा में मौजूद सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मैं धन्य हूं जो उनकी बेटी हूं.

प्रार्थना सभा में बांसुरी ने कहा, बहुत से लोगों ने उनकी ममता का अनुभव किया है और महसूस किया है, इसीलिए मैं जानती हूं कि लोग यहां केवल हमारे दर्द को साझा करने के लिए नहीं हैं, बल्कि इसे महसूस भी कर रहे है.

Advertisement
अपनी मां सुषमा स्वराज का जिक्र करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि सुषमा स्वराज बहादुर थीं, जो संसद में शेरनी की तरह दहाड़ती थीं और उनके चेहरे पर पांच साल के मासूम बच्चे की तरह हंसी भी होती थी. उनकी अनुपस्थिति को समय के साथ कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मैं धन्य हूं की मैं उनकी बेटी हूं.

कार्डियक अरेस्ट के चलते मंगलवार रात को उनका निधन हो गया था. बुधवार शाम को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों ने भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि दी.

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अपने पिता स्वराज कौशल के साथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गंगा नदी में अस्थियों का विसर्जन किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement