Advertisement

संसद भवन परिसर में फुटबॉल खेलते नजर आए टीएमसी सांसद

तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद की मांग है कि देश में क्रिकेट की तरह फुटबॉल के प्रति भी लोग जागरूक हों. तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी ने संसद भवन के परिसर में फुटबॉल खेलते हुए कहा कि हम चाहते हैं एक दिन भारत भी फुटबॉल का वर्ल्ड कप खेले.

फुटबॉल खेलते प्रसून बनर्जी (फोटो- ANI) फुटबॉल खेलते प्रसून बनर्जी (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद की मांग है कि देश में क्रिकेट की तरह फुटबॉल के प्रति भी लोग जागरूक हों. टीएमसी के सांसद प्रसून बनर्जी ने संसद भवन के परिसर में फुटबॉल खेलते हुए कहा कि हम चाहते हैं एक दिन भारत भी फुटबॉल का वर्ल्ड कप खेले.

टीएमसी सांसद ने कहा कि हम फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. हम पीएम मोदी से कहेंगे पॉलिटिक्स कम, फुटबॉल ज्यादा. मुझे लगता है कि एक रोज यह दिन जरूर आएगा.

Advertisement

प्रसून बनर्जी पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सांसद हैं. वह 1979 में अर्जुन पुरस्कार जीत चुके हैं. उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कप्तान के रूप में भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement