Advertisement

तीन तलाक मामले की याचिकाकर्ता इशरत जहां BJP में शामिल

पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि इशरत जहां शनिवार को हावड़ा स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी में शामिल हुईं.

इशरत जहां भाजपा में शामिल इशरत जहां भाजपा में शामिल
परमीता शर्मा/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां बीजेपी में शामिल हो गई हैं. यह जानकारी बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने दी. बसु ने बताया कि इशरत जहां शनिवार को हावड़ा स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी में शामिल हुईं. सूत्रों ने बताया कि इशरत को बीजेपी की हावड़ा इकाई ने शनिवार को सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया.

Advertisement

बसु ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना बाकी है. बता दें कि तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं.

कौन हैं इशरत जहां?

पश्चिम बंगाल के हावड़ा की इशरत जहां ने अगस्त 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. 30 साल की इशरत ने अपनी याचिका में कहा है कि उसके पति ने दुबई से ही फोन पर तलाक दे दिया. अपनी याचिका में इशरत ने कोर्ट में कहा कि उसका निकाह 2001 में हुआ था और उसके चार बच्चे भी हैं जो उसके पति ने जबरन अपने पास रख लिए हैं.

याचिका में इशरत ने बच्चों को वापस दिलाने और उसे पुलिस सुरक्षा दिलाने की मांग की थी. इशरत ने कहा था कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. याचिका में कहा गया था कि ट्रिपल तलाक गैरकानूनी है और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन है.

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से तीन जजों ने तलाक-ए बिद्दत यानी तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 लोकसभा में पेश किया और इसे बिना संशोधन के पास भी करवा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement