Advertisement

केरल: श्रीजीत के परिवार से मिले त्रिपुरा CM, पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

पिछले महीने वरप्पुझा थाना में हिरासत में कथित तौर पर प्रताड़ना के कारण 26 वर्षीय श्रीजीत ने दम तोड़ दिया था. केरल में कांग्रेस और बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियों ने इस घटना की व्यापक स्तर पर निंदा की थी.

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब
नंदलाल शर्मा
  • चेंगन्नूर ,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बिप्लव कुमार देब गुरुवार को एसआर श्रीजीत के आवास पर गये और उन्होंने राज्य सरकार की ओर से उसके परिवार को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. श्रीजीत की पिछले महीने पुलिस हिरासत में कथित तौर पर मौत हो गयी थी.

पिछले महीने वरप्पुझा थाना में हिरासत में कथित तौर पर प्रताड़ना के कारण 26 वर्षीय श्रीजीत ने दम तोड़ दिया था. केरल में कांग्रेस और बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियों ने इस घटना की व्यापक स्तर पर निंदा की थी.

Advertisement

राज्य बीजेपी ने वरप्पुझा में प्रदर्शन भी किया और दावा किया कि श्रीजीत पार्टी का कार्यकर्ता था.

राज्य बीजेपी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री विप्लब देब गुरुवार की सुबह श्रीजीत के घर पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी तथा त्रिपुरा सरकार की ओर से उसके परिवार को पांच लाख रुपया वित्तीय सहायता देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपये का चेक राज्य बीजेपी इकाई को भेजा जाएगा जिसे पार्टी के नेता श्रीजीत के परिवार को सौंप देंगे.

चेंगन्नूर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए राज्य में प्रचार करने आए देब ने बातचीत में श्रीजीत के परिवार से मिलने के लिए अब तक राज्य के मुख्यमंत्री के नहीं जाने की आलोचना की.

बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देब चुनावी प्रचार में केरल के चेंगन्नूर पहुंचे हैं. सीपीआई(एम) के खिलाफ त्रिपुरा में बीजेपी को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले देब गुरुवार को चेंन्नगूर में दिन भर प्रचार करेंगे.

Advertisement

बिप्लव देब का यहां दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित था, साथ ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री शहर के मुख्य हिस्से में एक रोड शो की अगुवाई करेंगे.

बिप्लव देव के चुनाव प्रचार में उतरने पर, दिल्ली में पार्टी नेताओं ने कहा कि 28 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह हौसला बढ़ाने वाला साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement