Advertisement

तूतीकोरिन हिंसा पर स्टार वॉर: रजनीकांत को कमल हासन का करारा जवाब

कमल हासन ने राजनीकांत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता है, अगर वे असामाजिक तत्व हैं, तो मैं भी (असामाजिक तत्व) हूं.'

कमल हासन और रजनीकांत कमल हासन और रजनीकांत
जावेद अख़्तर
  • चेन्नई,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए जानलेवा संघर्ष पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी विवाद तक पहुंच गई है. अभिनेता से नेता बने सुपरस्टार रजनीकांत के बयान को लेकर तकरार खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब राज्य के दूसरे सुपरस्टार और नेता कमल हासन ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

रजनीकांत ने कहा था कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर प्रोजेक्ट के खिलाफ हुए प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों ने हिस्सा लिया था. जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी और 13 लोगों की जान चली गई. रजनीकांत के इस बयान की राजनीतिक गलियारों में जमकर आलोचना हो रही है. 'मक्कल नीधि मय्यम' पार्टी के नेता कमल हासन ने राजनीकांत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता है, अगर वे असामाजिक तत्व हैं, तो मैं भी (असामाजिक तत्व) हूं.'

Advertisement

कमल हासन से पहले पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने रजनीकांत के बयान की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि रजनीकांत को इस संबंध में सबूत देने चाहिएं, नहीं तो बयान वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.

क्या है पूरा मामला

तूतीकोरिन में पिछले 20 साल (1998) से कॉपर यूनिट चल रही है. लोग इस यूनिट से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे थे. लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नियमों को ताक पर रखकर जनता के साथ छल किया और पैसों के लिए वेदांता की मदद की. इसी क्रम में बीते 22 मई को प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया और पुलिस ने लोगों पर फायरिंग कर दी. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement