Advertisement

Goa Crime: 25 साल के पर्यटक की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, दलालों ने चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट

गोवा में एक 25 साल के पर्यटक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पर्यटकों को समुद्र तट पर घूम रहे दलालों ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या की थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ विशाल कुमार भटनागर, नूर मुहम्मद खान और सुनील विश्वकर्मा के तौर पर हुई है. 

पर्यटक की हत्या के मामले में तीन दलाल गिरफ्तार पर्यटक की हत्या के मामले में तीन दलाल गिरफ्तार
रीतेश देसाई
  • गोवा,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

गोवा में एक 25 साल के पर्यटक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. बता दें, दिल्ली के रहने वाले 25 साल के हर्ष तंवर की कलंगुट बीच पर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि पर्यटकों को समुद्र तट पर घूम रहे दलालों ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या की थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ विशाल कुमार भटनागर, नूर मुहम्मद खान और सुनील विश्वकर्मा के तौर पर हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कलंगुट बीच पर शव मिलने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया था कि युवक की हत्या हुई है. जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई और आसपास लगे सीसीटवी कैमरों को खंगाला गया. आरोपियों की पहचान कर तीनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

25 साल के पर्यटक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार 

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक कौशल ने बताया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का दौरा किया था. मृतक की पहचान दिल्ली के रहने वाले 25 साल के हर्ष के तौर पर हुई थी. मृतक के शरीर पर चाकुओं के निशान थे.

पर्यटकों को बीच घुमाने वाले दलालों ने चाकू से गोदकर की थी हत्या 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक कौशल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है. वहीं दिल्ली में जवान बेटे की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement