Advertisement

करुणानिधि के बीमार होने के सदमे से 21 कार्यकर्ताओं की मौत

करूणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक में उनके उत्तराधिकारी स्टालिन ने कार्यकर्ताओं से संवदना जताते हुए कहा कि वह एक भी पार्टी कार्यकर्ताओं के जीवन का नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकते.

चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थक चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थक
विवेक पाठक
  • ,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के अस्पताल मे भर्ती होने के बाद 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की सदमे से मृत्यु हो गई. जिसपर द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है. 

द्रमुक ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के मद्देनजर वे कोई कठोर कदम नहीं उठाएं. वहीं द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि पार्टी के 21 कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई है जो पार्टी अध्यक्ष कलैगनार के बीमार (और अस्पताल में भर्ती) होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएं.’’

Advertisement

स्टालिन ने कहा कि चूंकि करूणानिधि यहां कावेरी अस्पताल में लगातार पांचवें दिन गहन देखभाल में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इन मौतों को लेकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

स्टालिन ने अस्पताल से एक बयान के हवाले से कहा कि पार्टी संरक्षक के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य हो रही है और चिकित्सकों का एक दल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है. यह अच्छी खबर है और हमें साहस दे रही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता के लिए की गई प्रार्थना व्यर्थ नहीं जाएगी.

करूणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक में उनके उत्तराधिकारी स्टालिन ने कार्यकर्ताओं से संवदना जताते हुए कहा कि वह एक भी पार्टी कार्यकर्ताओं के जीवन का नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकते.

इस बीच तमिल अभिनेता विजय अस्पताल पहुंचे और करूणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डा. अरविंदन सेलवाराज ने कल एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि हालांकि उस स्थिति का समाधान हो गया है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अधिक आयु के चलते उनके सामान्य स्वास्थ्य में समग्र रूप से हुई गिरावट के चलते उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में रखना पड़ेगा.

उल्लेखनीय है कि करूणानिधि को 28 जुलाई को रक्तचाप में गिरावट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डीएमके नेता के कावेरी अस्पताल पहुंचने के बाद से ही अस्पातल के बाहर बड़ी संख्या में डीएमके के समर्थक जुटे हुए हैं. यही नहीं, करुणानिधि का हाल जानने के लिए तमाम बड़े सियासी नेता भी चेन्नई पहुंच रहे हैं. इस क्रम में ही मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता और राजनेता रजनीकांत ने भी करुणानिधि और उनके परिवार से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement