Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता और स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बीच सोमवार को ट्विटर पर जंग छिड़ गई. सुरक्षा के सवाल से बहस कांग्रेस की असम में हार तक पहुंच गई.

स्मृति ईरानी और प्रियंका चतुर्वेदी स्मृति ईरानी और प्रियंका चतुर्वेदी
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बीच सोमवार को ट्विटर पर जंग छिड़ गई. यह मामला कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के उस लेख से जुड़ा था, जिसमें उन्होंने ट्विटर पर मिलने वाली धमकियों के बारे में बताया था.

चतुर्वेदी ने अपने लेख में लिखा था कि ट्विटर पर कुछ लोगों ने उन्हें बलात्कार और 'निर्भया जैसा हाल' करने की धमकी दी है. इस पर BJP समर्थक एक महिला ने ट्विटर पर प्रियंका से पूछा, 'जब प्रियंका को ट्रॉल किया जाता है, तो यह महिला की गरिमा पर हमला है, लेकिन जब स्मृति ईरानी के खिलाफ जहरीली बातें की जाती हैं, तो उसे स्वीकार कर लिया जाता है.'

Advertisement

इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, 'ईरानी की जान पर खतरा होने की सूरत में उन्हें Z-स्तर की सुरक्षा दी जाती है, लेकिन मैं बलात्कार/मौत की धमकी की जांच करवाने के लिए संघर्ष कर रही हूं.'

स्मृति ईरानी ने प्रियंका को जवाबी ट्वीट में कहा, 'मुझे Z-स्तर की सुरक्षा हासिल नहीं है.'

इस पर प्रियंका ने कहा, 'मैडम मुझे गृह मंत्रालय के अंदरूनी प्रक्रिया के बारे में नहीं पता, मैं तो अखबार की रिपोर्ट के हवाले से कह कर रही हूं. क्या मैं यह समझूं कि आपको किसी भी तरह की सुरक्षा हासिल नहीं है?'

 

स्मृति ने जवाब दिया 'आप मेरी सुरक्षा को लेकर इतनी फिक्रमंद क्यों हैं? कुछ प्लान बना रही हैं क्या?'

फिर प्रियंका ने कहा, 'मेरे पास इतना समय नहीं है इसलिए आप इसकी फिक्र न करें. आप तो कैंपस में एक और विवाद खड़ा करने पर ध्यान लगाइए.'

Advertisement

स्मृति ने फिर जवाब दिया, 'इस काम में तो राहुल जी को महारत हासिल है. अरे नहीं, उन्हें तो असम में हारने की योग्यता है. मेरी गलती, आपका दिन शुभ हो.'

आखिरी ट्वीट में प्रियंका ने जवाब दिया, 'बार-बार हारने और फिर भी कैबिनेट में मंत्री बनने में आप माहिर हैं. आपका दिन भी शुभ हो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement