Advertisement

उरी में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए मिले दो करोड़ रुपये

गुजराती लोकसंगीत गायक किर्तीदान गढवी पर मानों पैसों की बारिश होने लगी. कार्यक्रम में करीब दो करोड़ रुपए लोगों ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए दिए.

उरी हमले में शहीद हुए बिहार के अशोक सिंह का परिवार. उरी हमले में शहीद हुए बिहार के अशोक सिंह का परिवार.
अभि‍षेक आनंद/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

सूरत के सरथाना इलाके में उरी में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए एक लोकसंगीत कार्यक्रम आजोजित किया गया था. इस दौरान गुजराती लोकसंगीत गायक किर्तीदान गढवी पर मानों पैसों की बारिश होने लगी. कार्यक्रम में करीब दो करोड़ रुपए लोगों ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए दिए.

वतन के रखवाले नाम से आयोजित कार्यक्रम का आयोजन महेश सवानी ने किया था. महेश सवानी वही शख्स हैं जिन्होंने उरी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया था.

Advertisement

इकट्ठे हुए पैसे से वह शदीह सैनिकों के परिवार वालों की मदद करना चाहते हैं. कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. तीन घंटे लंबे कार्यक्रम में सूरत के नामी उद्योगपति और राजनीतिक लोग भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement