Advertisement

नीलगिरी के जंगल में दो शावकों की मौत से मचा हड़कंप, वन विभाग ने एक शावक को बचाया

तमिलनाडु के कुन्नूर में वन विभाग की टीम को तलाशी अभियान के दौरान दो शावकों के शव मिले. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को इलाके में एक बाघ के होने की जानकारी दी थी. इसके बाद जांच में वन विभाग को दो मृत शावक मिले. वहीं, एक जीवित शावक भी मिला. उसे इलाज के लिए पशुचिकित्सक टीम को सौंप दिया.

शावकों की सांकेतिक तस्वीर शावकों की सांकेतिक तस्वीर
प्रमोद माधव
  • कुन्नूर,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

कुन्नूर के नीलगिरी जंगल में दो शावक के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि गांव वालों ने वन अधिकारियों को इलाके में एक बाघ की मौजूदगी की जानकारी दी थी. इसके बाद से वन अधिकारी उसकी तलाश कर रहे थे. इस दौरान उन्हें दो शावकों के शव मिले. जबकि एक शावक को उन्होंने बचा लिया है. 

Advertisement

दरअसल, कुन्नूर में स्थानीय लोगों ने 14 सितंबर को वन अधिकारियों को क्षेत्र में एक बाघ की मौजूदगी के बारे में सूचना दी थी. इसके बाद मुधुमलाई वन रेंज की एक टीम ने क्षेत्र में शिविर लगाया और पूरे इलाके की निगरानी शुरू कर दी. रविवार को नीलगिरी क्षेत्र में बाघ की तलाशी के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को एक मृत शावक का शव मिला. . 

शावकों के शव को जांच के लिए भेजा

इसके बाद वन विभाग की टीम ने शावक की मां की तलाश के लिए गुडालूर क्षेत्र की ओर खोज जारी रखी. इस दौरान मंगलवार को उन्हें एक और शावक का शव के साथ जीवित शावक भी मिला. फिर वन विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशानिर्देशों द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार मृत शावकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, जीवित शावक को इलाज के लिए पशुचिकित्सक टीम को सौंप दिया. फिलहाल दोनों शावकों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. वन अधिकारी की टीम इस मामले में जांच कर रही है. 

Advertisement

कुछ दिन पहले भी हुई थी दो बाघों की मौत

बता दें कुछ दिन पहले ही यहां दो वयस्क बाघ मृत पाए गए थे. इसके बाद जांच में सामने आया था कि एक किसान की गाय पर जंगली जानवर ने हमला करके उसको मार डाला था. इससे नाराज किसान ने जंगल में जहर मिला हुआ मांस रख दिया था. इसे खाकर दो बाघों की मौत हो गई थी. अब एक बार फिर दो शावकों के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement