Advertisement

संदिग्धों के बयान से सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश, बगदादी की सेना में हैं 2 भारतीय!

गणतंत्र दिवस के पहले कथित तौर पर हमले करने की योजना बनाने के संदेह में एनआईए और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार और शनिवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

भारत में बढ़ रहा आईएस का नेटवर्क भारत में बढ़ रहा आईएस का नेटवर्क
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले हैदराबाद से धरे गए संदिग्धों के बयान से सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं. एनआईए की पूछताछ में हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं. चार संदिग्धों से की गई पूछताछ से पता चला है कि उनके दो दोस्त बगदादी की फौज में शामिल हैं और सीरिया में आईएसआईएस के लिए लड़ रहे हैं.

दुबई और सिंगापुर से पहुंचे सीरिया
जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़ाके हैदराबाद के मेहदीपतनम इलाके से हैं. दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे. पूछताछ में संदिग्धों ने बताया कि उनके दोनों दोस्त सीधे सीरिया नहीं पहुंचे, बल्कि अलग-अलग रास्तों से गए. लगभग तीन महीने पहले एक ने दुबई से तो दूसरे ने सिंगापुर से सीरिया के लिए उड़ान भरी.

Advertisement

गणतंत्र दिवस के पहले कथित तौर पर हमले करने की योजना बनाने के संदेह में एनआईए और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार और शनिवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मुदब्बीर मुश्ताक शेख है, जो आईएसआईएस की भारतीय इकाई जनूद-उल-खलीफा-ए-हिंद (भारत के खलीफा की सेना) का स्वयंभू ‘अमीर’ (प्रमुख) है. संगठन को खड़ा करने के पीछे मुख्य रूप से यही शख्स जिम्मेदार है. इससे पहले वैश्विक आतंकी संगठन ने उपमहाद्वीप में अपना आधार बनाने की कई बार कोशिशें की थी, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली.

लश्कर आतंकी गिरफ्तार
दूसरी ओर, रविवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'रविवार शाम को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध को गांव में बैग लेकर भागते हुए पकड़ा. उसके बैग में से एके-47, दो मैगजीन, 60 राउंड और एक ग्रेनेड बरामद किए गए.'

Advertisement

10-12 राज्‍यों में IS का प्रभाव
महाराष्ट्र एटीएस ने खूंखार आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) के भारत में बढ़ते प्रभाव स्वीकार किया है. मुंबई के एंटी टेररिज्‍म स्‍क्‍वॉड (एटीएस) के प्रमुख विवेक फंसालकर ने कहा, ' महाराष्‍ट्र सहित 10 से 12 राज्‍यों में आईएस का प्रभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. आईएस अपना प्रभाव फैलाने के लिए इंटरनेट का काफी इस्‍तेमाल कर रहा है.'

उन्‍होंने बताया कि एटीएस ने युवाओं को प्रभावित करने के लिए इस्‍तेमाल हो रहे ऐसी 94 वेबसाइट्स को ब्‍लॉक कर दिया है. फंसालकर ने कहा, 'हम वेबसाइट्स और सोशल मीडिया साइट्स पर नजर रख रहे हैं. जिस भी वेबसाइट का इस्‍तेमाल आईएस की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है, हम उसे ब्‍लॉक कर रहे हैं.'

दिल्ली मेट्रो में आतंकी हमले का खतरा
गणतंत्र दिवस से पहले देशभर में आतंकी खतरे को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसी आईबी ने दिल्ली मेट्रो के स्टेशन पर भी आतंकी हमले को लेकर सचेत किया है. मेट्रो स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

आर्मी डॉक्टर की गाड़ी चोरी
वहीं दिल्ली में सेना के स्टीकर वाली एक कार के गायब होने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, सेना के स्टीकर वाली गाड़ी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि चौकसी के वक्त इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. अब सुरक्षा एंजेंसियों की नींद उड़ गई है. दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां कार की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली में चप्प-चप्पे पर जवान
आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर कमांडोज तैनात हैं, जिनकी तादाद पांच हजार है. दिल्ली पुलिस के 45 हजार जवान मुस्तैद हैं. 15 हजार जवान पैरा मिलिट्री फोर्सेज के हैं. अलग-अलग इलाकों में 17 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 165 हाई रिसोल्यूशन वाले कैमरे हैं. 1500 एलीट स्नाइपर्स की तैनाती की गई है. राजपथ के पास एंट्री एयरक्राफ्ट गन लगाए गए हैं. शहर भर में मॉक ड्रिल किये जा रहे हैं इसके अलावा वायरलेस इंटीग्रेटेड पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है.

मुंबई-कोलकाता में भी अलर्ट
दिल्ली के अलावा देश के तमाम दूसरे बड़े शहरों और सूबो में हाई अलर्ट है. महाराष्ट्र राज्य सरकार ने आतंकी हमले को लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया है. मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं. कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं. तीन स्तर की बैरिकेडिंग की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement