Advertisement

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादी दिल्ली की ओर भागे, हाई अलर्ट जारी

दिल्ली में सभी थानों से कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाके में सिलवर रंग की स्विफ्ट कार की खासतौर से जांच करें. कार जम्मू-कश्मीर नंबर की है.

सिलवर रंग की स्विफ्ट कार में भागे आतंकी सिलवर रंग की स्विफ्ट कार में भागे आतंकी
लव रघुवंशी/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दो आतंकियों के दिल्ली की तरफ जाने की सूचना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

सभी थानों से कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाके में सिलवर रंग की स्विफ्ट कार की खासतौर से जांच करें. कार जम्मू-कश्मीर नंबर की है. कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर में सेना व आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी जम्मू-कश्मीर नंबर की स्विफ्ट कार से भागने में कामयाब हो गए थे, जबकि दूसरों को जवानों ने मार गिराया था.

Advertisement

दिल्ली में घुस सकते हैं आतंकी
कार में विस्फोटक और गोला बारूद है. सेना को शक है कि दोनों आतंकी कार लेकर दिल्ली में घुस सकते हैं. लिहाजा, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं.

तीन दिन पहले दी जानकारी
इंटेलीजेंस की उक्त सूचना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है. तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस को ये जानकारी दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement