
पश्चिम बंगाल में आतंकी संगठन 'जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश' (जेएमबी) के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को मालदा से इन दोनों को गिरफ्तार किया.
अब्दुल बारी (28) और निजामुद्दीन खान (28) को मालदा के सम्सी से मंगलवार को तड़के उस वक्त पकड़ा गया, जब वे भागने की फिराक में थे. पकड़े गए दोनों युवक उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं.
कोलकाता पुलिस ने पहले सोमवार को एक और जेएमबी सदस्य मोहम्मद अबुल काशेम को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस इन दोनों तक पहुंची.
पुलिस का दावा है कि इन दोनों के पास से कुछ आपत्तिजनक लिखित सामग्री बरामद की गई है. पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए दोनों शख्स जेएमबी के उत्तरदिनाजपुर मॉड्यूल के कर्ताधर्ता की भूमिका में हैं.
ये दोनों भारत में जेएमबी के प्रमुख एजाज अहमद के निर्देश पर आतंकी संगठन के पुनर्गठन, नई भर्ती और ट्रेनिंग आदि का काम करते थे. एजाज अहमद को पुलिस पिछले महीने ही गिरफ्तार कर चुकी है. एजाज की गिरफ्तारी के बाद अब्दुल बारी और निजामुद्दीन खान दोनों बंगाल से भागने की कोशिश कर रहे थे.
पिछले तीन हफ्ते में कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने जेएमबी के कम से कम पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एजाज भारत में जेएमबी के चीफ के तौर पर काम कर रहा था. एजाज ने 2008 में आतंकी संगठन में शामिल होने के बाद जेएमबी के भारत में टॉप कमांडर कौसर की जगह ली थी. कौसर को खगरागर विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था.