
कोलकाता में भीख मांगने वाली रानू मंडल की आवाज के जादू के बाद एक बार फिर लोग सोशल मीडिया पर एक कैब ड्राइवर की गायकी के फैन बन गए हैं. उबर कैब ड्राइवर का गाना सोशल मीडिया ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसकी आवाज सुनकर आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे.
लखनऊ में उबर ड्राइवर विनोद का 90 के दशक में कुमार सानू का गाया गाना 'नजर के सामने जिगर के पास' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इनके वीडियो को रिकॉर्ड कर प्रियांशु नाम के ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसके बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई.
यहां सुनिए उनका गाना
लोग उबर ड्राइवर विनोद की मधुर आवाज के फैन बन गए हैं और उनके वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं उबर ने भी उस ट्विटर यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि 'विनोद जी हमारे प्रसिद्ध ड्राइवरों में से एक हैं और वो अपनी मधुर आवाज से लोगों की यात्रा को और सुखद बना देते हैं. उबर ने कहा है कि हम इस 'उबरस्टार' की जोशीली आवाज को सुनकर खुश हैं और इसे इंटरनेट पर लोगों की तारीफ मिल रही है यह बेहद अच्छी बात है.'
बता दें कि विनोद के गाने को खबर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग सुन रहे हैं और लाइक्स के साथ-साथ तारीफ भरे कमेंट भी कर रहे हैं.
दिलचस्प है कि कोलकाता में भीख मांगने वाली रानू मंडल का रेलवे स्टेशन पर गाया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था जिसके बाद मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान संगीतकार हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्मों में गाने का ऑफर दे दिया था. इसके बाद रानू मंडल की किस्मत बदल गई और अब वो एक सेलिब्रिटी बन गई हैं और उन्हें गाने के कई बड़े ऑफर मिलने लगे हैं.