Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का कोल्ड वार, 'मेक इन इंडिया' में उद्धव ठाकरे को न्योता नहीं

सूत्रों की मानें तो मेक इन इंडिया कार्यक्रम में उद्धव को न बुलाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार से शिवसेना नाराज हो गई है.

पंकज श्रीवास्तव
  • मुंबई,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहा कोल्ड वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी से शुरू होने वाले 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को न्योता नहीं भेजा गया है. सूत्रों की मानें तो मेक इन इंडिया कार्यक्रम में उद्धव को न बुलाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार से शिवसेना नाराज हो गई है.

Advertisement

बताया जाता है कि शनिवार से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. महाराष्ट्र सरकार की ओर से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को न्योता न भेजा जाना इस बात को जाहिर करता है कि अभी भी इनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
देश में निवेश को आकर्षि‍त करने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस समारोह का उद्घाटन करेंगे. समारोह में चार राष्ट्रों के प्रमुख और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आने वाले हैं. सरकार की ओर से समारोह में वित्तमंत्री अरुण जेटली, पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सूचना प्राद्यौगिकी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल सहित 13 केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.

Advertisement

चार लाख करोड़ रुपये निवेश जुटाने का मकसद
निर्मला सीतारमण ने इस बारे में बताया कि यह आयोजन जर्मनी के हैनोवर मेसे से प्रेरित है. विश्व में सबसे बडी औद्योगिक प्रदर्शनियों में हैनोवर मेसे बड़ा नाम है. उनके मंत्रालय के कई अफसर सितंबर 2015 में हैनोवर जाकर इस बारे में तमाम अध्ययन कर आए हैं. सीतारमण ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी बढ़त की ओर है. ब्रिक्स देशों में सात फीसदी से ज्यादा वृद्धि दर बनाए रखने में सक्षम है और देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 38 फीसदी बढ़ गया है. ‘मेक इन इंडिया' सप्ताह के दौरान चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement