Advertisement

उद्धव ठाकरे ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

दोनों नेताओं ने इसे बस शिष्टाचारवश की गई मुलाकात बताया है.

ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे
दिनेश अग्रहरि/विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुंबई में मुलाकात की. इस बैठक को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि दोनों नेताओं ने इसे बस शिष्टाचारवश की गई मुलाकात बताया है. ममता मंगलवार से मुंबई में हैं और कोलकाता में जनवरी 2018 में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के संबंध में कई शीर्ष उद्योगपतियों और बैंकर से मिल चुकी हैं.

Advertisement

इस मुलाकात के बाद ठाकरे ने कहा कि उनके बीच राजनीति पर बात नहीं हुई. ठाकर ने कहा, 'यह मेरी उनसे पहली मुलाकात है. हमारे बीच कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है. लेकिन नोटबंदी और जीएसटी जैसे मसलों पर हमारे विचार एकसमान हैं. हम दोनों इस मसले पर बोलते रहे हैं. देखते हैं आगे चीजें क्या स्वरूप लेती हैं.' टाइडेंट होटल में करीब दो घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी थे.

ठाकरे ने बताया कि दोनों ने बृहन्मुंबई नगर निगम और कोलकाता नगर निगम के बीच सिस्टर सिटीज बनाने की संभावित पहल पर भी चर्चा की. गौरतलब है कि शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में सहयोगी पार्टी है, लेकिन राज्य में दोनों सहयोगी दलों के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. शिवसेना और ममता की तृणमूल कांग्रेस कई मुद्दों पर भाजपा और मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement