Advertisement

आधार के डाटा में सेंध का दावा करने वाले अखबार और रिपोर्टर के खिलाफ FIR

'द ट्रिुब्यून' की रिपोर्टर ने एक खबर के जरिए दावा किया था कि कैसे लोगों के आधार कार्ड की जानकारी पैसों के बदले बेची जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भारत सिंह
  • चंडीगढ़,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 'द ट्रिब्यून' और उसकी रिपोर्टर के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई है. अखबार की रिपोर्टर ने एक खबर के जरिए दावा किया था कि कैसे लोगों के आधार कार्ड की जानकारी पैसों के बदले बेची जा रही है.

इस एफआईआर में रिपोर्टर रचना खेड़ा और उन्होंने जिन लोगों से संपर्क किया था उनका भी नाम शामिल है. दिल्ली के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) ने 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर की पुष्टि की है कि इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Advertisement

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इस मामले में एफआईआर होने की आलोचना की है.

यह एफआईआर आईपीसी की धारा 419 (वेश बदलकर धोखा देने), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 468 (जालसाजी) और धारा 471 (फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल) और आईटी एक्ट की धारा 66 और आधार एक्ट की धारा 36/37 में दर्ज की गई है.

ट्रिब्यून की खबर के प्रकाशित होने के बाद UIDAI ने कहा था कि बायोमैट्रिक डाटा हासिल करने की खबर झूठी थी. UIDAI के चंडीगढ़ स्थित दफ्तर ने 'द ट्रिब्यून' को एक खत भी भेजा है.

इस खत में कहा गया है कि आधार का बायोमैट्रिक डाटा हासिल करना किसी के लिए भी संभव नहीं है. इस खत के जरिए अखबार से पूछा गया है कि क्या उसके रिपोर्टर ने किसी के फिंगर प्रिंट या आंखों की पुतलियों का रिकॉर्ड देखा था या हासिल किया था? अखबार के पत्रकार ने कितने आधार नंबरों की जानकारी ली थी और ये आधार नंबर किन-किन के थे?

Advertisement

UIDAI ने कहा है कि अगर 8 जनवरी तक इन सवालों का जवाब नहीं दिया गया तो यह मान लिया जाएगा कि किसी के भी फिंगर प्रिंट या आंखों की पुतलियों का रिकॉर्ड हासिल नहीं किया गया था.

'द ट्रिब्यून' ने अपनी खबर में दावा किया था कि उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप से मात्र 500 रुपये में आधार का डाटा हासिल करने वाली सर्विस खरीदी और उनको करीब 100 करोड़ आधार कार्ड का एक्सेस मिल गया.

अखबार के मुताबिक उनकी तहकीकात में उन्हें एक एजेंट के बारे में पता लगा. जिसके बाद एजेंट ने केवल 10 मिनट में ही एक गेटवे दे दिया और लॉग-इन पासवर्ड दिया. उसके बाद उन्हें सिर्फ आधार कार्ड का नंबर डालना था और किसी भी व्यक्ति के बारे निजी जानकारी आसानी से मिल गई.

इसके बाद 300 रुपये अधिक देने पर उन्हें उस आधार कार्ड की जानकारी को प्रिंट करवाने का भी एक्सेस मिल गया. इसके लिए अलग से एक सॉफ्टवेयर था. अखबार ने कहा कि इस दौरान उनको लोगों के नाम, पता, पिन कोड, फोटो, फोन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement