Advertisement

राम मंदिर निर्माण पर बोलीं उमा भारती- अभी नहीं तो कभी नहीं

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर निर्माण से कोई नहीं रोक सकता है.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री उमा भारती (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

दिल्ली से अयोध्या और लखनऊ तक राम मंदिर निर्माण को लेकर नेता मैदान में कूद पडे हैं. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण होने से कोई नहीं रोक सकता है. उमा भारती का यह बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद आया है.

बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि मंदिर के लिए सरकार अदालत के फैसले का इंतजार ना करें, संसद में कानून लाएं और अयोध्या में राम का मंदिर बनवाएं. वहीं योगी आदित्यनाथ ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि वो दिवाली के मौके पर खुशखबरी लेकर अयोध्या जा रहे हैं.

Advertisement

उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर को लेकर जो माहौल बना है वह इसलिए बना है क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. यूपी और केंद्र दोनों ही जगह बहुमत की सरकार है. उमा भारती ने आगे कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत राम मंदिर बनने से नहीं रोक सकता है. राम मंदिर वहीं बनेगा जहां पर मंदिर की जमीन है.

उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार रामलला के भक्तों के कारण ही बनी है. रामलला के भक्तों ने जो संघर्ष किया है उसी वजह से यह सरकारें हैं. इसलिए दोनों ही सरकारों से काफी उम्मीदें हैं और यह उचित समय है.

2019 से पहले राम मंदिर के निर्माण पर उमा भारती का कहना है कि 2019 ही क्यों, अभी तो 2018 में भी 2 महीने बचे हैं. उमा भारती का कहना कि राम मंदिर आंदोलन में मैंने हिस्सा लिया था. मैंने अपना काम किया अब मैं वहां पर भव्य मंदिर बनते देखना चाहती हूं.

Advertisement

उमा भारती ने इसके बाद 2019 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह गंगा के लिए काम करना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वह राजनीति करती रहेंगी.

उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है वह उनके साथ अयोध्या साथ चलकर शिलान्यास करवाएं. राम मंदिर निर्माण के लिए उनके जो पुराने पाप हैं वह सब धूल जाएंगे.

उमा भारती ने कहा कि 2019 में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने 2014 में बीजेपी ने जो भी वादे किए थे वह पूरे किए हैं. उमा भारती ने कहा कि 2019 का चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement