
बेंगलुरु के त्यागराज नगर इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कुछ लोग मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए हैं.
इमारत के गिरते ही वहां हड़कंप मच गया. कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में उन्होंने कई लोगों को बचाया. विभागीय अधिकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लोगों को पास जाने से रोक दिया है.
बता दें कि निर्माणाधीन इमारत गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि, इससे पहले भी कई इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं.