Advertisement

बजट 2019 की लाइव और विस्तृत कवरेज, सिर्फ और सिर्फ आजतक पर

Union Budget 2019 केन्द्र सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट यानी अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. इस बजट का लाइव कवरेज आप देखें और पढ़ें बजट की बारीकियों को सिर्फ और सिर्फ आजतक डॉट इन पर.

पीयूष गोयल (तस्वीर- विक्रम सिंह) पीयूष गोयल (तस्वीर- विक्रम सिंह)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

अब से कुछ ही देर में 11 बजे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट 2019-20 सदन में पेश करते हुए अपना बजट भाषण देंगे. इस बजट के जरिए केन्द्र की मोदी सरकार की कोशिश सत्ता में वापसी की होगी. जहां यह अंतरिम बजट केन्द्र सरकार की पूरे कार्यकाल की उपलब्धियों को देश के साथ साझा करेगा, वहीं अर्थव्यवस्था के तमाम क्षेत्रों की नजर मोदी सरकार के इस बजट पर रहेगी. मध्यम वर्ग इस बजट में अपने लिए राहत की उम्मीद करेगी तो वहीं किसानों समेत समूचा कृषि क्षेत्र वित्त मंत्री के भाषण पर नजर गड़ाए रहेगी कि सरकार के पिटारे में उसके लिए क्या सौगात है.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार अपना पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी है. अब जब मई में केन्द्र सरकार का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों की तैयारी है, केन्द्र सरकार अपने इस बजट से वोट को साधने का काम करेगी. लिहाजा, दुनिया की सबसे बड़ी हिंदी न्यूज वेबसाइट आजतक डॉट इन अंतरिम बजट 2019-20 का विस्तृत कवरेज लेकर आपके सामने आ रही है.

Interim Budget 2019: LIVE BLOG

आजतक वेबसाइट पर जहां आप आजतक टेलीविजन का सीधा प्रसारण देखेंगे, वहीं वेबसाइट आपको बजट भाषण में कही गई एक-एक लाइन के मायने को रियल टाइम में बताएगा. बजट कवरेज के लाइव ब्लॉग में जहां कोशिश बजट की बारीकियों को सबसे पहले आप तक पहुंचाने की होगी, वहीं हम अपनी वेबसाइट के सहारे बजट पर आर्थिक जानकारों की प्रतिक्रिया और विपक्ष के बयानों को भी पेश करेंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि आजतक वेबसाइट के डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप वर्जन दोनों के जरिए बजट की सबसे सटीक और सबसे तेज कवरेज आप तक पहुंचाएं.

Advertisement

बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement