Advertisement

तूल मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार अहम कमेटियों में हुए शामिल

मोदी सरकार ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को चार और कमेटियों में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही वो 6 कमेटियों में शामिल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 6 कमेटियों में शामिल हैं. इससे पहले राजनाथ को जब दो अहम कमेटियों में शामिल नहीं किया गया, तो इसकी चर्चा होने लगी थी.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Courtesy- aajtak.in) केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Courtesy- aajtak.in)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ को कैबिनेट की संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी और राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में शामिल कर लिया गया है. इससे पहले राजनाथ को इन दो अहम कमेटियों में शामिल नहीं किया गया था. ये वो कमेटियां हैं, जिनको नीतिगत फैसलों के लिहाज से अहम माना जाता है. जब राजनाथ को इन अहम कमेटियों से दरकिनार किए जाने की बात सुर्खियों में आई, तो उनको फौरन इन कमेटियों में जगह दे दी गई.

Advertisement

इतना ही नहीं, राजनाथ सिंह को राजनीतिक मामलों और संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटियों के साथ ही निवेश और विकास की कैबिनेट कमेटी, रोजगार और कौशल विकास की कैबिनेट कमेटी में भी शामिल कर लिया गया. पिछली मोदी सरकार में भी राजनाथ को राजनीतिक मामलों की कमेटी में जगह दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद 8 कैबिनेट कमेटियों का गठन किया है. पहले राजनाथ सिंह को इनमें से सिर्फ दो कमेटियों में ही जगह दी गई थी, लेकिन अब उनको 6 कमेटियों में जगह मिल चुकी है.

इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कैबिनेट कमेटियों में जगह पाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बराबरी कर ली है. अब पीएम मोदी और राजनाथ सिंह दोनों ही 6-6 कमेटियों में शामिल हैं. वहीं, मोदी सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सभी 8 कमेटियों में शामिल किया है. इन कमेटियों में जगह मिलने से यह तय होता है कि मोदी सरकार में किसका कद कितना है. इससे साफ होता है कि मंत्रियों की सूची में भले ही अमित शाह का नाम तीसरे स्थान पर है, लेकिन वो मोदी सरकार में उनकी भूमिका नंबर दो की है.

Advertisement

अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा 7 कमेटियों में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को जगह दी गई है. इसके अलावा रेलमंत्री पीयूष गोयल को पांच, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चार-चार कमेटियों में शामिल किया गया है. अब संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं.

इसके अलावा राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में अब जिनको शामिल किया गया है, उनमें पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ. हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गनपत सांवत और प्रह्लाद जोशी का नाम शामिल है.

किस कमेटी में किसको मिली जगह

अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट कमेटी में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हैं, जबकि कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, रेलमंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी शामिल हैं. कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स में पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सदानंद, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को जगह दी गई है.

Advertisement

इसके अलावा कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर शामिल हैं. कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ  में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल को जगह मिली है. इसके अतिरिक्त कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एंड स्किल डेवलेपमेंट में पीएम मोदी, अमित  शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल निशंक, महेंद्र नाथ पाडेय, संतोष कुमार गंवागर, हरदीप सिंह पुरी को स्थान मिला है. वहीं, नितिन गडकरी, स्मृति जुबिन इरानी, हरसिमरत कौर बादल, प्रह्लाद सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement