
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिजोरम में 23 हजार लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं. अमित शाह ने राजधानी आइजोल में कहा कि 2021 तक आइजोल को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह आज मिजोरम दौरे पर हैं. शाह ने मिजोरम में शनिवार को आइजोल में नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार मिजोरम में लगातार विकास के काम बढ़ा रही है. शाह ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
अमित शाह ने कहा कि मिजोरम में 21 हजार लोगों को घर दिए गए हैं. इसके अलावा 23 हजार लोगों को एलपीजी कनेक्शन मिले हैं. साथ ही अमित शाह ने कहा कि मिजोरम में 1700 किलोमीटर राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. वहीं 40 करोड़ की लागत से आइजोल में नया अस्पताल बनाने का काम भी किया जा रहा है.
क्या है उज्ज्वला योजना?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना यानी PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं को घरेलू रसोई गैस (LPG) का मुफ्त कनेक्शन देती है. यह स्कीम 1 मई 2016 को शुरू की गई थी.