Advertisement

सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो घायल, एम्स में भर्ती

बीजेपी सांसद खुद ही बाइक चला रहे थे. तभी एक कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

ब्रजेश मिश्र/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में घायल हो गए. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है.

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से ठीक पहले फ्लाईओवर पर आगे की तीन गाड़ियों ने अचानक ब्रेक मारा जिससे हादसा हो गया. बीजेपी सांसद खुद ही बाइक चला रहे थे. वह एयरपोर्ट से अपनी बेटी को लेने जा रहे थे.

Advertisement

सीने में लगी है चोट
बाबुल सुप्रियो की बाइक कार से टकरा कर गिर गई, जिससे उन्हें चोटें आई हैं. फिलहाल वह एम्स में हैं. उनके सीने में चोट बताई जा रही है. उनका सीटी स्कैन किया जा रहा है.

बेटी को देना था सरप्राइज
केंद्रीय मंत्री अपनी बेटी को सरप्राइज देने के लिए बुलेट से एयरपोर्ट जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए. उन्हें शाम 7 बजे एम्स के ट्रामा सेंटर लाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement