Advertisement

बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी को बनाया यूपी से अपना उम्मीदवार

यह सीट गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

हरदीप सिंह पुरी हरदीप सिंह पुरी
भारत सिंह
  • ,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी इस सीट से कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी को अपना उम्मीदवार बनाएगी.

यह सीट पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी. इस सीट का कार्यकाल नवंबर 2020 यानी करीब तीन साल तक का ही है, इसलिए इस सीट के लिए कोई अपनी उम्मीदवारी नहीं जता रहा था.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की इस सीट पर दिल्ली की तीन सीटों और सिक्किम की एक सीट के लिए पांच जनवरी तक उम्‍मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं. उम्‍मीदवार आठ जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. 16 जनवरी को पांचों सीटों पर चुनाव होगा. यह चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा. इसके बाद शाम पांच बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

राज्यसभा के लिए विश्वास को ना! लेकिन अन्य क्यों ठुकरा रहे AAP का ऑफर?

हरदीप सिंह पुरी एनडीए सरकार में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हैं. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने शनिवार को बताया कि पुरी को उत्तर प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

विश्वास के अजमेर लोकसभा उपचुनाव लड़ने की चर्चा के बाद 'आप' में खींचतान

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले हुए कैबिनेट फेरबदल और विस्तार में पूर्व आईएफएस अधिकारी हरदीप सिंह पुरी को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था.

कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने के लिए समर्थकों का AAP दफ्तर पर डेरा

उत्तर प्रदेश में आगामी अप्रेल में 10 सीटों के लिए चुनाव होगा. इनमें से बीजेपी के लिए आठ सीटों पर जीत लगभग तय मानी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement