Advertisement

गन्ना किसानों के लिए किया जाएगा 8000 करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान: पासवान

पासवान ने कहा कि किसानों का जो पैसा मिल मालिकों पर बकाया है, वह भी उनके खातों में सीधा जाएगा. बता दे कि गन्ना किसानों का मिल मालिकों पर करीब 20,000 करोड़ का बकाया है.

रामविलास पासवान रामविलास पासवान
परमीता शर्मा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

अपने मंत्रालय के 4 साल के कामकाज का ब्यौरा देते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ऐलान किया है कि गन्ना किसानों की परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में 8000 करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है. इस बारे में उन्होंने एक कैबिनेट नोट भी सरकार को भेजा है.

पासवान ने कहा कि किसानों का जो पैसा मिल मालिकों पर बकाया है, वह भी उनके खातों में सीधा जाएगा. बता दें कि गन्ना किसानों का मिल मालिकों पर करीब 20,000 करोड़ का बकाया है.

Advertisement

पेट्रोल पंप पर होने वाली तेल की चोरी पर भी दिया जवाब

पेट्रोल पंप पर तेल की चोरी के मामले में पासवान ने कहा कि जल्द ही एक नया इक्विपमेंट लगाया जाएगा जिससे पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की हेराफेरी नहीं की जा सकेगी. वहीं, पानी की दो तरह की कीमतों (MRP) पर पासवान ने कहा कि पानी की कीमत दो तरह की नहीं होनी चाहिए, दो तरह की कीमतें ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी है. उन्होंने कहा कि पानी का मामला है सब जगह एक ही कीमत पर पानी मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे होटल हो या मॉल, हम उपभोक्ताओं के अधिकारों से खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पासवान ने पानी की कीमतों में अंतर को लेकर बयान दिया है. इससे पहले पिछले साल भी उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'एयरपोर्ट, होटल व मॉल सभी जगह एक रेट में मिलेगी मिनरल वाटर बोतल.' साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी थी उपभोक्‍ता मंत्रालय के उपभोक्‍ता फोरम में बोतलबंद पानी की अलग-अलग जगहों पर वसूली जाने वाली कीमतों से जुड़ी शिकायतें बड़े पैमाने पर मिल रही हैं.

Advertisement

पासवान ने खाने में सर्विस चार्ज के मुद्दे पर कहा कि इसको ऑप्शनल करना चाहिए. साथ ही कितना खाना परोसा जा रहा है उपभोक्ता को यह जानने का भी अधिकार है. उन्होंने अपने मंत्रालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जो विज्ञापन मिसलीडिंग होते हैं, उपभोक्ताओं को गुमराह करते थे उसके बारे में भी हमने सख्त कानून बनाए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन जाकर उनके बारे में शिकायत कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement